न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): Weather Forecast: उत्तरी भारत के कई राज्यों में जब सर्दी का मौसम और बारिश अभी तक खत्म नहीं हुआ है, तब गर्मी ने राजस्थान की दहलीज पर दस्तक दे दी है। राजस्थान के बाड़मेर जिले (Barmer District) में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रिकॉर्ड किया गया।
इसके अलावा कुछ पूर्वोत्तर राज्यों में भी बीते मंगलवार (23 फरवरी 2022) को हल्की बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार को जानकारी दी थी कि, अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश होगी। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी बर्फबारी की संभावना है।
आईएमडी के मुताबिक अगले दो दिनों में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना है। अगले तीन दिनों तक इन जगहों पर छिटपुट बारिश या बर्फबारी (Snowfall) की भी संभावना है। मौसम विभाग ने कहा कि उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा और चंडीगढ़ (Chandigarh) में अगले 5 दिनों के दौरान हल्की बारिश होने की काफी संभावना है।
आईएमडी ने भविष्यवाणी की है कि 24 और 26 फरवरी के दौरान बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की या मध्यम दर्जें की बारिश होने की संभावना है। इसी क्रम में अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय नागालैंड (Nagaland), मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बड़े पैमाने पर बारिश हो सकती है।
इस बीच बाड़मेर जिले में पारा 36 डिग्री सेल्सियस को पार करने के बाद राजस्थान में तापमान पहले ही बढ़ चुका है। जयपुर (Jaipur) स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बाड़मेर में बीते 24 घंटे में दिन का अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री सेल्सियस रहा।
जैसलमेर में जहां 35.8 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 35.1 डिग्री, डूंगरपुर में 34.6 डिग्री, सिरोही में 34.2 डिग्री सेल्सियस और जोधपुर में पारा 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसी तरह बूंदी, चित्तौड़गढ़, फलौदी, बीकानेर, चुरू और गंगानगर में भी दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा।