न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में बुधवार (23 फरवरी 2022) को चौथे चरण के मतदान के लिये दोपहर 1 बजे तक 37.45 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। चुनाव आयोग के मुताबिक पीलीभीत निर्वाचन क्षेत्र में सबसे ज्यादा 41.21 फीसदी मतदान हुआ, उसके बाद लखीमपुर खीरी (40.97 प्रतिशत) और फतेहपुर (40.17 प्रतिशत) का स्थान रहा। हरदोई (Hardoi) में दोपहर एक बजे तक सबसे कम मतदान प्रतिशत यानि 34.45 फीसदी रहा जबकि उन्नाव निर्वाचन क्षेत्र में 35.01 प्रतिशत मतदान हुआ।
आज सुबह 7 बजे जैसे ही मतदान शुरू हुआ तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती और गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra Teni) समेत विभिन्न दलों के वरिष्ठ नेताओं ने अपना वोट डाला। फिलहाल पीलीभीत, लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri), सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है।
राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), समाजवादी पार्टी (सपा)-राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) गठबंधन और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस के कई दावेदार चुनावी मैदान में ताल ठोंक रहे हैं। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) में आज 624 उम्मीदवारों के भाग्य की मुहर लगेगी।
बता दे कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव सात चरणों में हो रहे हैं और ये 7 मार्च को संपन्न होगा। चौथे चरण के लिये आज (23 फरवरी 2022) मतदान हो रहा है। बाकी तीन चरणों के लिये 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को वोट डाले जायेगें। मतों की गिनती 10 मार्च को होगी।