न्यूज डेस्क (वृंदा प्रियदर्शिनी): यूक्रेन (Ukraine) के खिलाफ रूस के जंगी ऐलान (Russia’s War Declaration) ने सभी को ये सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या हम तीसरे विश्व युद्ध की आग झुलसने जा रहा है? रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने आज (24 फरवरी 2022) तड़के ऑपरेशन का ऐलान किया, जिसके बाद पूरे यूक्रेन में धमाकों की आवाज़ सुनी जा रही है।
इस तरह की कहानियों ने दुनिया के बीच चिंता बढ़ा दी है। जो घटनाओं के तेजी से सामने आने पर अपनी चिंता साझा कर रहे हैं। दुनिया भर के लोग मास्को के इस कदम की निंदा कर रहे हैं। भले ही दुनिया 2 साल से ज़्यादा लंबे से चल रही कोविड -19 महामारी से पूरी तरह से उबर नहीं पायी है, इससे पहले ही रूस ने यूक्रेन में बड़े संकट को जन्म दिया है।
दुनिया भर के लोगों के बीच चिंता इस बात से साफ है कि ‘विश्व युद्ध 3’ और ‘WWIII’ ट्विटर पर टॉप ट्रेंडिंग हैशटैग में शुमार थे। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “मैं 25 साल का हूं और 3 आर्थिक मंदी, एक महामारी और अब जाहिर तौर पर विश्व युद्ध (World War-3) से गुजरने जा रहा हूं।”
एक दूसरे यूजर ने लिखा कि, “महामारी और तीसरा विश्व युद्ध, मैं इस पर विश्वास नहीं कर सकता।” किसी ने भावनाओं को साझा करते हुए लिखा कि, “सिर्फ विश्व युद्ध 3 देखने के लिये वैश्विक महामारी (Global Pandemic) से बचे रहना नहीं है।” लेकिन ये सब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर रत्ती भर भी असर नहीं डालता है, जिन्होंने दुनिया को जंग के मुहाने पर धकेल दिया है।
यूक्रेन पर रूस के हमले को लेकर लोग गंभीर तौर पर चिंतित हैं। इस बीच पुतिन ने अन्य देशों को भी चेतावनी दी है कि वो रूसी कार्रवाई में दखल न करें क्योंकि इसका नतीज़े ‘उन्होंने कभी नहीं देखे होगें। बीती 21 फरवरी को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पूर्वी यूक्रेन में लुहान्स्क और डोनेट्स्क (Luhansk and Donetsk) में दो अलगाववादी इलाकों को ‘स्वतंत्र’ के रूप में मान्यता देने के फरमान पर हस्ताक्षर किये और उन्हें आज़ाद मुल्क का रूतबा दिया।