Shopian: आंतकी मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकी ढ़ेर, एक नागरिक की मौत

न्यूज डेस्क (देवागंना प्रजापति): जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले (Shopian District) के अमशीपोरा गांव में आज (25 फरवरी 2022) सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) से जुड़े दो आतंकवादी मारे गये। इस मामले पर कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने कहा कि मुठभेड़ के दौरान एक नागरिक भी मारा गया। मीडिया के साथ बात करते हुए उन्होनें आगे कहा कि “शोपियां के गांव अमशीपोरा में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में पुलिस को खुफ़िया जानकारी मिली, जिसकी बुनियाद पर कार्रवाई करते हुए  24/25-02-2022 की देर रात के दौरान ज्वॉइंट ऑप्रेशन (Joint Operation) को अंज़ाम दिया गया। सबसे पहले संदिग्ध घर को सुरक्षा बलों ने घेरा और नागरिकों को वहां से सुरक्षित निकाला।

विजय कुमार ने आगे कहा कि- छिपे हुए आतंकवादियों का पता लगाने के लिये तड़के घर-घर तलाशी शुरू की गयी। तलाशी के दौरान आतंकवादी बाहर आये और अंधाधुंध गोलीबारी का सहारा लेकर भागने की कोशिश की। आतंकवादियों की अंधाधुंध गोलीबारी में अमशीपोरा निवासी शकील अहमद खान गंभीर तौर पर जख़्मी हो गया। नागरिक शकील अहमद को इलाज़ अस्पताल भेजा गया, लेकिन अस्पताल पहुँचने से पहले ज़्यादा खून बह जाने से उसकी मौत हो गयी।

पुलिस के मुताबिक सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों पर जोरदार तरीके से गोलीबारी कर जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों आतंकी मौके पर ही ढ़ेर हो गये। बताया जा रहा है कि मारे गये आतंकियों की शिनाख़्त मुजम्मिल अहमद मीर और शारिक अय्यूब  के तौर पर हुई है। मुजम्मिल अहमद मीर (Muzammil Ahmed Mir) पहले भी कई आंतकी वारदातों में शामिल रहा है। दोनों का ही तालुक्क आंतकी संगठन लश्कर-ए-तैयब्बा से बताया जा रहा है।

मुठभेड़ के बाद ज्वॉइंट ऑप्रेशन टीम (Joint Operation Team) में मारे गये आंतकियों के पास एके 56 राइफल, पिस्टल और गोला बारूद भी बरामद किया।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More