न्यूज डेस्क (प्रियंवदा गोप): जिले में शांतिपूर्ण विधानसभा चुनाव करवाने के बाद अब सहारनपुर पुलिस (Saharanpur Police) अपने पुराने रंग में लौट आयी है। एक बार फिर पुलिस ने बदमाशों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में चैकिंग अभियान के दौरान थाना बिहारीगढ (Biharigarh) पुलिस ने दो शातिर चोरों को धरदबोचा। बता दे कि दोनों की गिरफ्तारी बीते गुरूवार को हुई (25 फरवरी 2022) को बैरिकेडिंग (Barricading Checking) लगाकर चैकिंग करते समय पुलिस टीम ने संदिग्ध स्कूटी पर सवार दो लोगों को रूकने का इशारा किया। जिसके बाद वो वापिस मुड़कर भागने लगे। पुलिस ने थोड़ी जद्दोजहद के बाद दोनों को पकड़ लिया।
पकडे गये बदमाशों का नाम माईकल और गोलू बताया जा रहा है। दोनों ही देहरादून उत्तराखंड (Dehradun Uttarakhand) के रहने वाले बताये जा रहे है। बरामदगी के दौरान पुलिस ने इनके पास से जिन्दा कारतूस, चाकू और चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की है। दोनों चोरी की मोटरसाइकिलें बिहारीगढ के पास हाईवे पर रेस्ट रूम के पीछे बने गोदाम से रखा करते थे। जिन्हें बेचने की फिराक में थे। बरामद की गयी सभी मोटरसाइकिलें उत्तराखंड से चुरायी गयी थी। पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि वो आईएसबीटी देहरादून (ISBT Dehradun) और घंटाघर चौक पर चोरी करने वाले थे। जिसकी दोनों ने पहले से ही रेकी कर रखी थी।
बता दे कि धरपकड़ की कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम की अगुवाई एसएचओ मनोज चौधरी (SHO Manoj Chowdhary) कर रहे थे। थानाध्यक्ष मनोज चौधरी मुताबिक दोनों चोर लंबे समय से ऑटोलिफ्टिंग (Autolifting) की वारदात में लगे हुए थे। अंतर्राज्जीय वारदातों (Interstate Crimes) को अंज़ाम देने की वज़ह से दोनों कई मामलों में फरार वांछित अभियुक्त है।