एजेंसियां/नई दिल्ली (शौर्य यादव): वेटिकन रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) के बीच चल रही जंग को खत्म करने के लिए मध्यस्थता और बातचीत करने के लिए तैयार है। वेटिकन के सचिव कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन (Cardinal Pietro Parolin) जो कि वेटिकन में पोप के बाद दूसरे पायदान पर आते है, उन्होनें इतालवी अखबार से बातचीत के दौरान कहा कि “यूक्रेन के खिलाफ रूस द्वारा शुरू की गयी जंग के बावजूद” उन्हें “विश्वास है कि बातचीत के लिये हमेशा जगह बनी रहती है”।
वेटिकन में यूक्रेन के राजदूत एंड्री युराश (Andrey Yurash) ने बीती 14 फरवरी को एक इंटरव्यूह के दौरान में रॉयटर्स को बताया कि कीव और मास्को के तनाव के बीच वेटिकन मध्यस्थता के लिये तैयार था। उन्होनें वेटिकन (Vatican) को “राजनयिक और कूटनीतिक बैठक के लिये बहुत और आध्यात्मिक स्थान बताया”
पारोलिन ने इतालवी अखबारों को बताया कि मतभेदों को दूर करने के लिये संवाद ही एकमात्र “बेहतर और कारगर” तरीका है। पोप ने हालातों पर नज़रे बनायी हुई है। सावधानी और बेहद ध्यान से वो रूस और यूक्रेन के बीच मध्यस्थता और बातचीत कराने के लिये तैयार है। वेटिकन दोनों की मीटिंग टेबल पर लाने के लिये मदद करने को हमेशा तैयार है।
बता दे कि पोप फ्रांसिस (Pope Francis) ने बीते रविवार (27 फरवरी 2022) को शरणार्थियों को यूक्रेन छोड़ने में मदद करने के लिये रास्ता देने की गुज़ारिश की और कहा कि जो लोग जंग करते हैं उन्हें ये सोचकर भ्रमित नहीं होना चाहिये कि भगवान उनके पक्ष में हैं।