बिजनेस डेस्क (राजकुमार): भारतपे के सह-संस्थापक (BharatPe) अशनीर ग्रोवर ने आज (1 मार्च 2022) अपनी फिनटेक फर्म के बोर्ड के प्रबंध निदेशक और निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया। ग्रोवर का इस्तीफा ऐसे वक़्त में हो रहा है, जब उनकी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर (Madhuri Jain Grover) को हेड ऑफ कन्ट्रोल्स के पद से टर्मिनेट कर दिया था। माधुरी जैन ग्रोवर ने हाल ही में कंपनी फंड का गलत इस्तेमाल किया था। जिसकी खब़र सामने आने पर कारोबारी जगत में ये सुर्खी आग की तरह फैली।
सोमवार को ग्रोवर ने सिंगापुर इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन सेंटर (SIAC-Singapore International Arbitration Center) में दायर मध्यस्थता खो दी, जिसमें दावा किया गया था कि उनके खिलाफ कंपनी की जांच पूरी तरह अवैध थी।
बोर्ड को लिखे अपने इस्तीफे में अशनीर (Ashneer Grover) ने लिखा कि, “मैं ये बहुत भारी मन से लिख रहा हूँ क्योंकि आज मुझे कंपनी को अलविदा कहने के लिये मजबूर किया जा रहा है, जिसका मैं संस्थापक हूं। आज भारतपे फिनटेक (IndiaPe Fintech) दुनिया में सिरमौर कंपनी है। मैं ये बात सिर उठाकर कह सकता हूँ। साल 2022 की शुरुआत के बाद से बदकिस्मती से मुझे कुछ लोगों ने टारगेट पर ले लिया, जिसके बाद सिलसिलेवार तरीके से मेरे परिवार पर बेबुनियादी लांछन लगाया गया। इस हरकत न सिर्फ मुझे और मेरी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया बल्कि कंपनी की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगायी। जिसे जाहिर तौर पर वो बचाने की कोशिश कर रहे हैं।”