एजेंसियां/न्यूज़ डेस्क (प्रियंवदा गोप): कैलिफोर्निया की राजधानी सैक्रामेंटो (Sacramento, the capital of California) में आर्डेन फेयर मॉल (Arden Fair Mall) के पास चर्च में एक शख़्स ने अंधाधुंध गोलीबारी की। इस वारदात में तीन बच्चों समेत कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी। गोलीबारी करने वाले शख़्स ने बाद में खुद को भी गोली मार ली। मृतक अभियुक्त तीन बच्चों का पिता बताया जा रहा है। ये खूनी वारदात स्थानीय समय के मुताबिक शाम करीब साढ़े पांच बजे हुई।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने स्थानीय मीडिया के हवाले से बताया कि ये मामला घरेलू हिंसा की देन था। सार्जेंट सैक्रामेंटो काउंटी शेरिफ (Sergeant Sacramento County Sheriff) कार्यालय के प्रवक्ता रॉडनी ग्रासमैन (Rodney Grassman) ने सैक्रामेंटो बी अखबार के हवाले से कहा कि मारे गये तीन बच्चों की उम्र 15 साल से कम थी। घटनास्थल पर मारा गया चौथा शिकार एक वयस्क था। ग्रासमैन ने कहा कि शुरूआती जांच में सामने आया कि सभी पीड़ित और मृतक अभियुक्त एक दूसरे को पहले से जानते थे।
सैक्रामेंटो सिटी काउंसिलमैन एरिक गुएरा (Sacramento City Councilman Eric Guerra) ने इस मामले को चर्च में हुई बड़े पैमाने की गोलीबारी बताया और साथ ही इलाके के लोगों को सर्तक रहने की कड़ी हिदायत दी। शूटिंग के तुरंत बाद कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूजॉम (Governor Gavin Newsom) ने कहा कि- “अमेरिका में बंदूक हिंसा का एक और मूर्खतापूर्ण काम – इस बार हमारे घर के पिछवाड़े में। बच्चों के साथ एक चर्च में। बिल्कुल विनाशकारी।”