जंग शुरू होने के बाद से पांच लाख से ज्यादा लोग छोड़ चुके है यूक्रेन- UN

एजेंसियां/न्यूज़ डेस्क (प्रियंवदा गोप): संयुक्त राष्ट्र (UN) के मानवीय मामलों और आपातकालीन राहत समन्वयक मार्टिन ग्रिफिथ्स (Martin Griffiths) ने बीते सोमवार (28 फरवरी 2022) को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council) को बताया कि रूस (Russia) के सैन्य हमले की शुरुआत के बाद से 5,00,000 से ज्यादा लोग यूक्रेन (Ukraine) छोड़ चुके हैं और लगभग 1,60,000 अंदरूनी तौर पर विस्थापित हो गये हैं।

ग्रिफिथ्स ने कहा कि- संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी (United Nations Refugee Agency) के ताजातरीन आंकड़ों के मुताबिक, आधे मिलियन से ज्यादा लोग पहले ही अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं को पार कर चुके हैं, ज्यादातर पोलैंड (Poland) की ओर रूख़ कर चुके है या कर रहे हैं। इसके अलावा एक लाख साठ हज़ार लोग अंदरूनी तौर पर विस्थापित हो चुके है। इन आंकड़ो को कम करके नहीं आंका जा सकता। घंटे के हिसाब से इन आंकड़ो में तेजी से बदलाव आ रहा है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More