न्यूज डेस्क (यामिनी गजपति): लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने तमिलनाडु के कोयंबटूर में ईशा फाउंडेशन (Isha Foundation) द्वारा आयोजित महाशिवरात्रि समारोह (Mahashivratri Celebrations) में हिस्सा लिया। मीडिया से बात करते हुए उन्होनें (Lok Sabha Speaker Om Birla) कहा कि “मुझे ईशा फाउंडेशन में आने का मौका मिला। महाशिवरात्रि का त्यौहार यहां बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। मैं महाशिवरात्रि के अवसर पर सभी को बधाई और शुभकामनायें देना चाहता हूं।”
आध्यात्मिक विकास के लिये महाशिवरात्रि को शुभ मानी जाती है। ये त्यौहार जिसे ‘शिव (Shiv) की महान रात’ के रूप में भी जाना जाता है, अंधेरे और अज्ञान पर काबू पाने का जश्न मनाता है। ये पर्व विनाश के स्वामी शिव – प्रजनन क्षमता, प्रेम और सौंदर्य की देवी – पार्वती (Parvati) के भव्य विवाह का भी जश्न मनाता है, जिन्हें शक्ति (शक्ति) के रूप में भी जाना जाता है।
इस मौके पर ईशा फाउंडेशन प्रमुख जग्गी वासुदेव (Jaggi Vasudev) की अगुवाई में करीब 7 दिनों तक कई कार्यक्रम चलेगें। साथ ही ईशा फाउंडेशन की ओर से मुफ़्त में अभिमंत्रित रूद्राक्ष (Enchanted Rudraksha) देशभर में बांटे जायेगें। कार्यक्रम में शिरकत करने के लिये बहुत से अनुयायी देश विदेश से कोयंबटूर पहुँचे है। इस दौरान कई नामी कलाकार अपनी कला भगवान शिव समर्पित कर उसका प्रदर्शन करेगें।