Russia Ukraine War: खेरसॉन में रूसी सैनिकों का कब़्जा, अब ये अहम बातें आपको होनी चाहिये पता

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (देवागंना प्रजापति): Russia Ukraine War: यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्किव (Kharkiv City) को भारी बमबारी का सामना करना पड़ा। हफ़्ते भर चले इस हमले के बाद संयुक्त राष्ट्र (United Nations) में रूस खिलाफ बड़ी वोटिंग हुई। दर्जनों देशों ने संभावित युद्ध अपराधों के लिये मास्को की जांच करने की सिफारिश की। ग्लोबल ब्रांड रूस से बाहर हो गये और रूबल रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया।

जंगी माहौल के बीच ये रही अहम बातें

  • 39 सदस्य देशों के अनुरोध के बाद, अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय ने यूक्रेन में किये गये संभावित युद्ध अपराधों (War Crimes) की जांच शुरू की।

  • यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने कहा कि क्रेमलिन (Kremlin) उनके मुल्क को बम और हवाई हमले की मदद से छीन सकता।

  • रूसी अरबपतियों के मालिकाना हक़ वाले कम से कम पांच सुपरयाट मालदीव (Maldives 0 में लंगर डाले हुए है या मंडरा रहे थे। इसे साफतौर पर जहाज-ट्रैकिंग डेटा में देखा गया। बता दे कि हिंद महासागर द्वीप राष्ट्र की संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ प्रत्यर्पण संधि नहीं है।

  • यूक्रेन के राष्ट्रपति के सलाहकार मायखाइलो पोडोलीक (Mykhailo Podolik) ने रायटर्स को बताया कि यूक्रेन का प्रतिनिधिमंडल रूस के साथ दूसरे दौर की वार्ता के लिये रवाना हो गया है।

  • ज़ेलेंस्की ने रॉयटर्स और सीएनएन से कहा कि युद्धविराम पर सार्थक बातचीत शुरू होने से पहले रूस को यूक्रेनी शहरों पर बमबारी बंद कर देनी चाहिये।

  • न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक वरिष्ठ चीनी अधिकारियों ने फरवरी महीने की शुरुआत में वरिष्ठ रूसी अधिकारियों से कहा कि वो बीजिंग में शीतकालीन ओलंपिक (Beijing Winter Olympics) की समाप्ति से पहले यूक्रेन पर आक्रमण न करें।

  • फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन (French President Emmanuel Macron) ने कहा कि युद्ध अकेले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की जिम्मेदारी थी, उन्होंने कहा: आने वाले दिन रूस में आर्थिक कठिन होने की संभावना है।

  • रूबल ने रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की और तेल की कीमतों में बढ़ोतरी ने वैश्विक अर्थव्यवस्था (Global Economy) में मुद्रास्फीति (Inflation) की चिंताओं को बढ़ा दिया है।

  • यूरोपीय संघ और संयुक्त राज्य अमेरिका ने हमले में मददगार की भूमिका के लिये बेलारूस (Belarus) पर नये प्रतिबंध लगाये।

  • रूसी व्यवसायी रोमन अब्रामोविच (Roman Abramovich) ने कहा कि वो लंदन के चेल्सी फुटबॉल क्लब (Chelsea Football Club) को बेचेंगे और युद्ध के पीड़ितों की मदद के लिये बिक्री से आये पैसे दान करेंगे।

  • अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन (US President Joe Biden) ने रूस के कुलीन वर्गों और अधिकारियों को चेतावनी दी कि “हम आपके गलत मुनाफे के खिलाफ खड़े हैं”, संयुक्त राज्य अमेरिका ने कहा कि वो नया संघीय “क्लेप्टोकैप्चर” टास्क फोर्स प्रतिबंधों के उल्लंघन की जांच कर मुकदमा चलायेगा।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More