Russia Ukraine War: बिडेन प्रशासन यूक्रेनियों को देगा अस्थायी शरण, जारी हुआ फरमान

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): Russia Ukraine War: यूक्रेनियों को मानवीय राहत में बिडेन प्रशासन ने कहा है कि वो संयुक्त राज्य अमेरिका में पूर्वी यूरोपीय राष्ट्र के नागरिकों को ‘अस्थायी संरक्षित स्थिति’ (Temporary Protected Status) की पेशकश करता है। ये कदम हजारों यूक्रेनियों को युद्धग्रस्त मातृभूमि में निर्वासित होने से बचा सकता है। ‘अस्थायी संरक्षित स्थिति’ के नाम से जाने जाने वाले संघीय कार्यक्रम (Federal Program) के तहत यूक्रेन के नागरिक अमेरिका में 18 महीने तक रह सकते हैं।

इस सुविधा का फायदा पाने के लिए विस्थापित यूक्रेनी नागरिकों को कम से कम मंगलवार (8 मार्च) तक अमेरिका में पहुँचना होगा। बाइडेन प्रशासन (Biden Administration) ने कहा कि ये फैसला इसलिए लिया गया है, क्योंकि रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया। बता दे कि ये दूसरे विश्व युद्ध के बाद यूरोप में सबसे बड़ी पारंपरिक सैन्य कार्रवाई है। इस संघर्ष ने दस लाख से ज़्यादा लोगों को देश से भागने के लिये मजबूर कर दिया, जिससे बड़ा मानवीय संकट पैदा हो गया है।

इस मामले पर होमलैंड सिक्योरिटी सेक्रेटरी एलेजांद्रो एन मेयरकास (Homeland Security Secretary Alejandro Ann Meyerkas) ने कहा कि, “यूक्रेन पर रूस के पूर्व नियोजित और बेवज़ह हमले के नतीज़न जंग और संवेदनहीन हिंसा लगातार हो रही है। जिसने यूक्रेनियों को दूसरे मुल्कों में शरण लेने के लिये मजबूर किया है।”

माइग्रेशन पॉलिसी इंस्टीट्यूट (Migration Policy Institute) के गैर-पक्षपाती थिंक टैंक के मुताबिक इस कदम से लगभग 30,000 यूक्रेनियों की सीधा फायदा पहुँचेगा। सीनेटर मेजोरिटी लीडर चक शूमर डी-न्यूयॉर्क (Senator Majority Leader Chuck Schumer D-New York) ने इस मुद्दे पर कहा कि- “मैं निर्णायक कार्रवाई करने के लिये राष्ट्रपति बिडेन की तारीफ करता हूं ताकि यूक्रेनी अमेरिका में महफूज़ रह सकें।”

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More