एजेंसियां/न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): Russia Ukraine War: मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आ रहा है कि यूक्रेन के एक स्नाइपर ने हाल ही में रूस के बड़े जनरलों में से एक को मार डाला। डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी और यूक्रेनी सेनाओं के बीच भीषण जंग में रूस के सेंट्रल मिलिट्री डिस्ट्रिक्ट की 41वीं कंबाइंड आर्म्स आर्मी के डिप्टी कमांडर मेजर जनरल एंड्री सुखोवत्स्की (Major General Andrey Sukhovtsky) के मारे जाने की खबर है। सैन्य सूत्र का हवाला देते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि सुखोवत्स्की को “एक स्नाइपर” मार गिराया। ऐसा लगता है कि अंतिम संस्कार शनिवार को किया जायेगा।
हालांकि रूस की सेना ने जनरल एंड्री सुखोवत्स्की मौत की पुष्टि नहीं की है, लेकिन यूनियन एयरबोर्न फोर्सेज (Union Airborne Forces) यूनियन ऑफ रशियन पैराट्रूपर्स (Paratroopers) के सर्गेई चिपिलोव (Sergei Chipilov) ने सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर प्रतिक्रिया दी। न्यूजवीक के मुताबिक पोस्ट में कहा गया कि, “बहुत दर्द के साथ कहना पड़ रहा है कि हमने यूक्रेन में स्पेशल ऑप्रेशन के दौरान हमने अपने प्यारे दोस्त मेजर-जनरल एंड्री अलेक्जेंड्रोविच सुखोवत्स्की को खो दिया। हमारी इंफैन्ट्री यूनिट (Infantry Unit) को उनकी मौत के बारे में दुखद खबर मिली। हम उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।”
रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि हफ़्ते भर से चले आ रहे संघर्ष में 498 सैनिक मारे गये हैं और 1,600 घायल हुए। लेकिन यूक्रेन के अधिकारियों का दावा है कि अब तक लगभग 9,000 रूसी सैनिक मारे गिराये गये हैं।
बता दे कि अलेक्जेंड्रोविच सुखोवत्स्की ने अपने करियर में मॉस्को के रेड स्क्वायर (Red Square) में दो बार विक्ट्री डे परेड में हिस्सा लिया। उन्हें दो ऑर्डर ऑफ करेज, ऑर्डर ऑफ मिलिट्री मेरिट और मेडल ऑफ करेज प्राप्त किया। क्रीमिया (Crimea) के विलय में उनके काम और सामरिक रणनीति को काफी तारीफ मिली थी।