न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): Russia-Ukraine Crisis: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (4 मार्च 2022) ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन से भारतीयों को निकालने की प्रगति की समीक्षा के लिये पांचवीं उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (National Security Advisor Ajit Doval), प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला (Foreign Secretary Harsh Vardhan Shringla) और विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।
बैठक के दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर और विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने पीएम मोदी को भारतीय नागारिकों की यूक्रेन से सकुशल वापसी पर जरूरी अपडेट दिया। पीएम मोदी की जानकारी दी गयी कि- कीव में भारतीय दूतावास (Indian Embassy) द्वारा जारी की गयी शुरूआती सलाह के बाद से अब तक 18,000 से ज़्यादा भारतीयों को वापस लाया गया है।
प्रधान मंत्री को भारतीयों के हालातों के बारे में भी बताया गया, जो ज्यादातर रूसी सीमा के करीब ओडेसा और सूमी (Odessa and Sumy) इलाकों में फंसे हुए थे और उनकी सुरक्षित भारत वापसी के संभावित तरीकों पर भी चर्चा की गयी। सूमी रूसी सीमा के पास का इलाका है, वहां फिलहाल सैन्य मुठभेड़ (Military Encounter) जारी है। पीएम मोदी बीते रविवार (27 फरवरी 2022) शाम से लगभग हर दिन बैठकों की अध्यक्षता कर रहे हैं और उत्तर प्रदेश में अपने चुनावी अभियान के बावजूद भारतीय नागारिकों की सकुशल वापसी पर चर्चा कर रहे हैं।
ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga) की निगरानी के लिये चार केंद्रीय मंत्रियों के यूक्रेन के पड़ोसी देशों में जाने के तुरंत बाद भारतीयों को निकालने की काफी प्रक्रिया तेज हो गयी है।
इस बीच स्लोवाकिया (Slovakia) में भारतीय मिशन के अधिकारियों ने विसने नेमेके में एक नये चेकपॉइंट की भी पहचान की है, जो यूक्रेन में उज़होरोड के काफी करीब है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू (Union Minister Kiren Rijiju) ने निजी तौर पर भारतीय छात्रों के लिये वहां की गयी व्यवस्था को देखने के लिये साइट का दौरा किया, जिन्हें हंगरी (Hungary) के बुडापेस्ट (Budapest) जाने के बजाय स्लोवाकिया जाने की सलाह दी गयी है।
रिजिजू ने भारतीय छात्रों के ऐसे समूह से भी मिले जिनमें से ज्यादातर छात्र गुरुवार शाम को मौके पर मौजूद थे और वो शुक्रवार के दौरान भारत के लिये वापसी करेंगे।