Russia-Ukraine Conflict: आखिर कहां छिपे बैठे है, यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की?

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): Russia-Ukraine Conflict: यूक्रेन पर रूसी हमला 10वां दिन शुरू हो चुका है। अब ऐसा लगता है कि हमलों की तेजी का खात्मा सा हो गया है, दोनों मुल्क बातचीत की ओर देख रहे हैं। इस बीच रूसी राज्य ड्यूमा के अध्यक्ष व्याचेस्लाव वोलोडिन (Vyacheslav Volodin) ने बीते शुक्रवार (4 मार्च 2022) को कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की यूक्रेन छोड़ चुके हैं और वो पोलैंड में हैं, स्पुतनिक की रिपोर्ट में कहा गया कि “ज़ेलेंस्की ने यूक्रेन छोड़ दिया। वेरखोव्ना राडा (Verkhovna Rada) के प्रतिनिधियों ने कहा कि वो लवॉव में उनसे नहीं मिल सके”

ऐसी भी खबरें हैं कि राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास मरिंस्की पैलेस पर भी हमला किया गया है। तो अब सवाल ये है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की कहाँ हैं?

रूस का दावा है कि राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की देश छोड़कर भाग गये हैं। इन दावों के बीच वलोडिमिर ज़ेलेंस्की द्वारा मरिंस्की पैलेस (Mariinsky Palace) के बाहर से वीडियो संदेश भी जारी किये गये थे। उन्होनें रिपोर्टों का खंडन किया और कहा कि वो देश नहीं छोड़ेंगे। पहले ये बताया गया था कि संयुक्त राज्य अमेरिका ने उन्हें यूक्रेन से निकलने की पेशकश की, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया। रूसी मीडिया अब दावा कर रहा है कि ज़ेलेंस्की कीव छोड़कर पोलैंड (Poland) चले गये हैं। हालांकि यूक्रेन की ओर से इस बात का खंडन किया गया है।

बंकर में छिपे हो सकते हैं, राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की

ज़ेलेंस्की के देश छोड़ने की खबरों के बीच यूक्रेन के पूर्व प्रधान मंत्री अज़ारोव (Azarov) ने कहा कि राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की कीव के बीचोंबीच बने बंकर में हो सकते हैं। ये बंकर इतना मजबूत है कि इस परमाणु हमले का भी असर नहीं होगा। उन्होंने ये भी कहा कि कीव में हजारों लोग अपनी जान बचाने के लिये बंकरों में छिपे हैं।

इस बीच राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की आज (5 मार्च 2022) अमेरिकी डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन सीनेटरों (Democratic and Republican Senators) के साथ वर्चुअल बैठकें करेंगे। जानकारी के मुताबिक ये बैठक आज शाम 4.30 बजे बैठक होगी।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने दावा किया कि शुक्रवार (4 मार्च 2022) देर रात उन पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की गयी। उन्होंने मरिंस्की पैलेस पर हुए हमले की तस्वीरें भी जारी कीं, जिसके बाद उन्होंने रूस का मखौल उड़ाते हुए कहा कि उनका हमला नाकाम हो गया।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More