Russia Ukraine War: रूसी रक्षा मंत्रालय का बड़ा ऐलान, कहा करेगें सीज़फायर

न्यूज डेस्क (श्री हर्षिणी सिंधू): Russia Ukraine War: बढ़ते तनाव के बीच रूसी रक्षा मंत्रालय ने आज (5 मार्च 2022) कहा कि मास्को (Moscow) यूक्रेन के मारियुपोल और वोल्नोवाखा (Mariupol and Volnovakha) शहरों से आम लोगों को विशेष गलियारों की मदद से बाहर निकालने की मंजूरी देने के लिये आंशिक रूप से सीज़ फायर (Ceasefire) का ऐलान किया। आज बातचीत के दूसरे दौर के दौरान रूसी और यूक्रेनी अधिकारियों ने नागरिकों की निकासी के लिये मानवीय गलियारें बनाने की आपसी रज़ामंदी ज़ाहिर की थी।

रूसी रक्षा मंत्रालय ने रणनीतिक बंदरगाह शहर मारियुपोल समेत रूसी सेना से दो घिरे शहरों के निवासियों को शहर खाली करने की इज़ाजत देने के लिये शनिवार (5 मार्च 2022) को युद्धविराम से जुड़ी कवायदों शुरू कर दिया। जिसके लिये फिलहाल रूसी आर्टिलरी (Russian Artillery) और आर्म्ड कोर्प्स को आक्रामक कार्रवाई रोकने के लिये कहा गया। हालांकि इस दौरान टोही ड्रोन (Reconnaissance Drone) यूक्रेनी आसमान पर मंडराते रहेगें।

नागारिक को सुरक्षित निकालने के लिये गलियारा बनाने और सीज़फायर की कवायद 5 मार्च सुबह 10 बजे से शुरू की जा चुकी है। इस दौरान मारियुपोल और वोल्नोवाखा से आम नागरिकों के बाहर निकलने के लिये मानवीय गलियारे खोलने के साथ कड़ी निगरानी भी की जा रही है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More