NSE को-लोकेशन स्कैम मामले में चित्रा रामकृष्ण CBI गिरफ्त में

बिजनेस डेस्क (राजकुमार): बीते रविवार (6 मार्च 2022) को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने को-लोकेशन स्कैम मामले के सिलसिले में दिल्ली में राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की पूर्व कार्यकारी अधिकारी और मुख्य कार्यकारी अधिकारी चित्रा रामकृष्ण (Chitra Ramkrishna) गिरफ्तार कर लिया। इसी क्रम में बीते शनिवार (5 मार्च 2022) को दिल्ली कोर्ट ने रामकृष्ण को अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद सीबीआई टीम ने चित्रा को पूछताछ के लिये बुलाया और गिरफ्तार कर लिया। आज सीबीआई (7 मार्च) चित्रा रामकृष्ण समक्ष कोर्ट के सामने पेश किया जायेगा।

बता दे कि 25 फरवरी को चेन्नई में सीबीआई ने चित्रा रामकृष्ण के पूर्व समूह ऑपरेटिंग ऑफिसर और सलाहकार आनंद सुब्रमण्यम (Anand Subramaniam) को गिरफ्तार कर लिया गया था। इससे पहले सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड (SEBI) ने को-लोकेशन स्कैम मामले में चित्रा रामकृष्ण पर 3 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया।

190 पेज के आदेश ने एक रहस्यमय योगी के आदेश पर एक्सचेंज चलाने के लिये रामकृष्ण को भी दोषी ठहराया। बाजार नियामक सेबी ने इसे “अजीब हरकत” और नियमों का “साफ उल्लंघन” कहा। बता दे कि को-लोकेशन का मतलब एक खास किस्म का सेटअप होता है, जिसमें ब्रोकर का कंप्यूटर स्टॉक एक्सचेंज के सर्वर वाले इलाके में ही होता है। इस मामले में कुछ लोगों को ट्रेडिंग सिस्टम (Trading system) तक प्रेफेरेंसशियल एक्सेस (Preferential Access) पहुँचाने के आरोप हैं।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More