एजेंसियां/न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): Russia Ukraine War: बीते रविवार (6 मार्च 2022) को यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्री कुलेबा (Dimitri Kulba) ने नाटो से एक फटे 500 किलों के रूसी बम की फोटो साझा की और गुज़ारिश करते हुए यूक्रेन को नो-फ्लाई जोन घोषित करने की अपील की। बता दे कि ये बता चेर्निहाइव (Chrnihive) में एक रिहायशी इमारत पर गिरा था। कुलेबा ने बताया कि रूसी बमों की जद में आकर पिछले 11 दिनों में हजारों यूक्रेनी नागरिकों की ज़िन्दगी पर सीधा असर पड़ा और कइयों को अपनी जान गंवानी पड़ी। उन्होनें दावा किया कि खूनखराबा रोकने का एकमात्र तरीका यूक्रेन के हवाई इलाके को बंद करना है। कीव (Kyiv) को फाइटर जेट की सप्लाई की दरकार है।
अपने ट्विट में दिमित्री कुलेबा ने लिखा कि- ये भयानक 500 किलो का रूसी बम चेर्निहाइव में एक रिहायशी इमारत पर गिर गया और इसमें धमाका नहीं हुआ। कई अन्य बमों ने निर्दोष पुरुषों, महिलाओं और बच्चों को मार दिया। हमें रूसी बर्बर लोगों से अपने लोगों की रक्षा में मदद करें! आसमान को बंद करने में हमारी मदद करें। हमें रूस का मुकाबला करने के लिये फाइटर जेट दे।
बीते रविवार को यूरोपीय संघ के नेता चार्ल्स मिशेल (Charles Mitchell) ने कहा कि यूक्रेन के एयरस्पेस को बंद करना विश्व युद्ध के हालात पैदा करना जैसा होगा। इसके अलावा यूक्रेन में लड़ाकू विमानों को तैनात करने का मतलब नाटो का भी जंग में उतरना माना जायेगा। जिससे कि तीसरे विश्व युद्ध का जोखिम काफी बढ़ जायेगा। इससे पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) ने चेतावनी दी है कि यूक्रेनी एयरस्पेस को बंद करने के लिये अगर तीसरा पक्ष आगे आता है तो इसे मास्को (Moscow) के खिलाफ दुश्मनी के तौर पर देखा जायेगा।
यूक्रेन की राज्य आपातकालीन सेवा ने कहा है कि रूस के साथ चल रहे संघर्ष में 2,000 से ज़्यादा नागरिकों की मौत हो गयी है जबकि घायलों की तादाद भी बड़े पैमाने पर है। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने खुलासा किया कि हमले शुरू होने से लेकर रविवार तक यूक्रेन में 351 नागरिकों की हत्या और 707 घायल होने की खब़र सामने आयी है।