Saharanpur: जिला पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर गोकश, बचाये गये तीन ज़िन्दा गौवंश

न्यूज डेस्क (वृंदा प्रियदर्शिनी): गोकशी और पशु क्रूरता अधिनियम को लेकर सहारनपुर जिला पुलिस (Saharanpur District Police) काफी संवेदनशील रही है। लंबे समय से पुलिस गोकशों पर नकेल कसने में कामयाब रही। इसी क्रम में सहारनपुर थाना नानौता पुलिस ने विशेष निर्देशों का पालन करते हुए एक शातिर गोकश को हिरासत में लिया, जो कि लंबे समय से इस वारदात को जिले और आसपास के इलाकों में अंज़ांम देता आ रहा था। मामला बीते रविवार (6 मार्च 2022) रात आठ बजे का बताया जा रहा है। जहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए गोकश में हिरासत में लिया।

पुलिसिया स्रोतों के मुताबिक थाना नानौता पुलिस को जानकारी मिली कि देवबन्द रोड (Deoband Road) शुगर मिल की पिछली तरफ रेलवे लाईन के नीचे संदिग्ध गोकश सलमान (Suspicious Butcher Salman) पिकअप गाड़ी लेकर आने वाला है। पुलिस टीम ने जब मौके पर दबिश दी तो अंधेरे का फायदा उठाकर वारदात का एक अन्य अभियुक्त जुल्फान फरार होने में कामयाब रहा। गिरफ्त में आया अभियुक्त सलमान ग्राम मन्ना माजरा थाना कैराना जिला शामली (District Shamli) का रहने वाला बताया जा रहा है। बरामदगी के दौरान पुलिस टीम को पिकअप गाड़ी से तीन गोवंश जिन्दा मिले साथ ही गोकशी करने का सामान भी बरामद किया गया।

बरामदगी, गिरफ्तारी और शुरूआती छानबीन के बाद पुलिस ने सलमान पर गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कानूनी मामला दर्ज कर लिया। अब पुलिस के निशाने पर मामले में फरार अभियुक्त जुल्फान (Accused Zulfan) है, जिसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम अलग-अलग ठिकानों पर दबिश देने की कार्रवाई शुरू कर चुकी है। बताया जा रहा है कि अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम की अगुवाई थानाध्यक्ष नानौता (SHO Nanauta) सहारनपुर चन्द्रसैन सैनी कर रहे थे।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More