See Video: सिडनी की सड़क पर दिखा एलियन, जीव विज्ञानी भी हैरत में

न्यूज डेस्क (श्री हर्षिणी सिंधू): ऑस्ट्रेलिया सिडनी (Australia Sydney) की सड़कों पर एक छोटा सा अजीब दिखने वाला जीव मिला और इसने जीवविज्ञानियों को हैरान कर दिया। इंस्टाग्राम यूजर हैरी हेस (Harry Hayes) ने विचित्र दिखने वाले इस जीव को दिखाते हुए एक वीडियो साझा किया। लैडबिल की रिपोर्ट के मुताबिक वो सोमवार की सुबह सिडनी के मैरिकविले उपनगर (Marrickville Suburb) में जॉगिंग कर रहे थे, तभी उन्हें ये जीव मिला। वीडियो (Video) में देखा गया कि वो जीव को छड़ी की मदद से हिलाने की कोशिश करते है, लेकिन वो अपनी जगह से हिलता नहीं।

हैरी हेस ने कहा कि- मेरी अंतरात्मा कहती है कि ये किसी तरह का भ्रूण है लेकिन कोविड महामारी, तीसरे विश्व युद्ध की आंशकाओं और बाढ़ (अभी चल रही है) के बीच ये किसी तरह का एलियन (Alien) भी हो सकता है। जिसकी पुख़्ता संभावना है। अब तक कोई भी जीवविज्ञानी (Biologist) जीव की पहचान नहीं कर पाये है।

जीव ऑस्ट्रेलिया में चरम मौसमी हालातों के बीच पाया गया था। भीषण तूफान ने ऑस्ट्रेलिया को धराशायी कर दिया है, जिससे जल निकासी, बिजली की समस्या हो गयी है, साथ ही स्कूल बंद भी हैं। बता दे कि सिडनी समेत पूरे ऑस्ट्रेलिया में पिछले तीन महीनों जलवायु परिवर्तन (Climate change) के बुरे प्रभाव देखे जा रहे है। भूमि जल स्तर काफी नीचे चला गया है। भीषण गर्मी ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों के लिये बड़ी समस्या बनकर उभरा है। ऑस्ट्रेलिया की आपातकालीन सेवाओं ने बीते गुरुवार (3 मार्च 2022) को 200,000 लोगों को भारी तूफान के मद्देनज़र इलाका खाली करना का फरमान जारी किया।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More