Russia Ukraine War: यूक्रेन के लिये जंग-ए-मैदान में उतरा तमिल युवक, दो बार इंडियन ऑर्मी कर चुकी है रिजेक्ट

न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): Russia Ukraine War: तमिलनाडु का एक 21 वर्षीय, जिसे भारतीय सेना ने दो बार खारिज कर दिया था, अब वो हमलावर रूसी सैनिकों के खिलाफ यूक्रेनी सेना में लड़ रहा है। केंद्र सरकार को हासिल हुई खुफिया रिपोर्टों से पता चला है कि तमिल युवक सैनिकेश रविचंद्रन (Tamil youth Sainikesh Ravichandran) कोयंबटूर के थुडालियुर का रहने वाला है और वो यूक्रेन के खार्किव नेशनल यूनिवर्सिटी (Kharkiv National University) में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग का छात्र है।

तमिलनाडु पुलिस (Tamil Nadu Police) के सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय खुफिया ब्यूरो (CBI) के अधिकारियों ने कुछ दिन पहले सैनिकेश रविचंद्रन के घर के दौरान किया और उसके बारे में जानकारी जुटाई कि वो आखिर यूक्रेनी सेना में क्यों शामिल हुआ?  पुलिस अधिकारियों के मुताबिक उसके माता-पिता ने जानकारी दी कि उसे सैन्य और सशस्त्र प्रशिक्षण (Military And Armed Training) का शौक है और उसका अपना कमरा भारतीय सेना और सैन्य अधिकारियों की तस्वीरों से भरा हुआ है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार सैनिकेश ने अमेरिकी सेना में शामिल होने के लिये चेन्नई (Chennai) में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास (US Consulate) से पूछताछ की थी, लेकिन चूंकि वो जानता था कि ये मुमकिन नहीं है, इसलिए वो घर लौट आया। सैनिकेश रविचंद्रन के परिवार वालों ने बताया कि वो यूक्रेन में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग (Aerospace Engineering) की पढ़ाई कर रहा था। जंग शुरू होने से कुछ दिन पहले उसने अपने परिवारवालों को बताया था कि उसे वीडियो गेम कंपनी में नौकरी मिली है।

परिवार के सदस्यों ने खुलासा किया कि उसके यूक्रेनी सेना में शामिल होने की खब़र उन्हें सीबीआई के अधिकारियों से ही मिली। जिसके बाद सैनिकेश रविचंद्रन के पिता रविचंद्रन (Ravichandran) ने कहा कि- “मैं बहुत परेशान हूं और मैंने भारत सरकार से मेरे बेटे भारत वापसी का अनुरोध किया है। उसने कुछ दिन पहले घर से संपर्क किया था और कहा था कि वो सुरक्षित है और वो हमारी बात नहीं सुन रहा है। साथ ही उसने वापस आने का अनुरोध किया”

तमिलनाडु का 21 वर्षीय युवक जॉर्जियाई राष्ट्रीय सेना (Georgian National Army) की अर्धसैनिक इकाई के लिये लड़ रहा है, जिसमें वो स्वयंसेवक सैनिक के तौर पर अपनी सेवायें दे रहा हैं।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More