न्यूज डेस्क (वृंदा प्रियदर्शिनी): हाल ही में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर (SSP Akash Tomar) की अगुवाई में सहारनपुर जिला पुलिस (Saharanpur District Police) को शानदार कामयाबी मिली। थाना नानौता पुलिस ने मिलावटी शराब माफिया पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बीते सोमवार (7 मार्च 2022) को अवैध शराब फैक्ट्री का भंड़ाफोड किया। इस दौरान पुलिस टीम ने मामले में पांच लोगों को मौके से गिरफ्तार किया। साथ ही भारी तादाद में मौके पर मिलावटी शराब बनाने की सामान और पैकेजिंग मैटेरियल भी बरामद किया गया।
जिला पुलिस के मुताबिक धरा गया मिलावटी शराब माफिया उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) विधानसभा चुनावों और होली के मद्देनज़र भारी तादाद में नकली शराब बना रहा था। हिरासत में लिये गये अभियुक्तों का नाम मनीष, सचिन, हरीश, प्रदीप और गौरव बताया जा रहा है। इसके अलावा गिरोह के अन्य चार लोग मौके के फरार बताये जा रहे है, जिनका नाम मोनू, जितेन्द्र, भूरा और संजय कर्णवाल बताया जा रहा है।
शुरूआती जांच में सामने आया कि गिरोह के सभी सदस्य शतिर किस्म के अपराधी है, जिनका लंबा अपराधिक इतिहास रहा है। खास बात ये भी कि मिलावटी शराब के सामान और पैकेजिंग मैटेरियल के अलावा इनके पास से तमंचा और असलहा भी बरामद किया गया। साथ ही इनके पास से हरियाणा (Haryana) नंबर पर रजिस्टर्ड दो मोटरसाइकिल मिली है, जिन्हें थाने के मालखाने में जमा करवा दिया गया है। पुलिस ने पकड़े गये युवकों के खिलाफ आर्म्स एक्ट, आईपीसी, आबकारी अधिनियम और कापी राईट एक्ट (Copy Right Act) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।