इन राज्यों के लिये IMD ने किया येलो अलर्ट जारी, गरज के साथ हो सकती है भारी बारिश

न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले दो दिनों के लिये मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जतायी। साथ ही इन राज्यों के लिये आईएमडी ने ‘येलो’ अलर्ट भी जारी किया। नेशनल वेदर फोरकास्टिंग सेंटर (NWFC) के मुताबिक केरल (Kerala) तट से दक्षिण-पूर्व अरब सागर तक निचले क्षोभमंडल स्तरों में कोंकण तट तक जाने ट्रफ रेखा पर बहने वाले पूर्वी हवा का आमना सामना तेज हवाओं से हो सकता है, जिसके कारण ये मौसमी हालात बने सकते है।

मौसमी भविष्यवाणी में आगे कहा गया कि 8-10 मार्च के दौरान महाराष्ट्र (Maharashtra), गुजरात, पूर्वी राजस्थान और पश्चिम मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में गरज के साथ हल्की और मध्यम दर्जें की बारिश के साथ आंधी-तेज हवायें चलने की संभावना है। साथ ही  आठ और नौ मार्च के दौरान उत्तर-मध्य महाराष्ट्र और इससे सटे मराठवाड़ा (Marathwada) में अलग-अलग जगहों पर ओले गिरने की संभावना है।

मुंबई स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) के मुताबिक पालघर, ठाणे, रायगढ़ और रत्नागिरी (Raigad and Ratnagiri) में अगले दो दिनों के दौरान गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। मध्यम बारिश दर्जें की बारिश, बिजली गिरने और तेज आंधी चलने जैसी प्राकृतिक घटनायें भी हो सकता है। आरएमसी ने कहा कि अगले दो दिनों में मुंबई (Mumbai) में हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।

बता दे कि किसी भी तरह के मौसमी हालातों की तेजी को लेकर आईएमडी चार तरह की कलर कोडिड अलर्ट जारी करता है। जिनमें ग्रीन, येलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट शामिल है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More