एंटरटेनमेंट डेस्क (स्तुति महाजन): रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) की ज़िन्दगी के रंगीन किस्से जगज़ाहिर है। हाल ही में ब्राजील की सूजी कॉर्टेज़ (Brazilian Suzy Cortez) यानि 31 वर्षीय मिस बमबम (Brazilian model Miss BamBam) ने पुतिन को लेकर एक खुलासा किया। किस्सा साल 2018 का है, जब मिस बमबम ने विश्व कप के आयोजन के लिए रूस का दौरा करते हुए रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की। डिनर के दौरान जब मिस बमबम का आमना सामना पुतिन के साथ हुआ तो पुतिन की हरकतों ने उन्हें काफी असहज कर दिया। जिसे सूजी कॉर्टेज़ ने काफी अज़ीब बताया।
प्लेबॉय (Playboy) में एक्टिंग करने वाले जैम प्रेस (Jam Press) से बात करते हुए कॉर्टेज़ ने कहा कि- “उन्होंने [व्लीदीमीर पुतिन] ने मेरा हाथ बुरी तरह कस दिया और कुछ मिनटों के लिये मुझे बुरी तरह से एकटक घूरते रहे, जिससे मैं घबरा गयी।” फिलहाल कॉर्टेज़ अब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को “शतिर” और “हिंसक मनोरोगी” मानती हैं। सुजी पुतिन से तब मिलीं जब वो ‘वर्ल्ड कप इवेंट 2018’ के लिये रूस के दौरे पर। इस दौरान उन्होंने पुतिन के साथ डिनर किया। जिसमें रूसी राष्ट्रपति ने कुछ ऐसा किया जिससे वो काफी अन्कम्फर्टेबल हो गयी।
सुजी ने आगे कहा कि, “रात के खाने के दौरान पुतिन ने मेरा हाथ दबाया और कुछ मिनटों तक मुझे घूरते रहे, जिससे मैं काफी डर गयी।” उसने कहा कि वो ऐसे बैठा करते थे कि मानों कि वो सिंहासन पर बैठे हो। जब भी वो मुझसे कुछ कहना चाहते थे तो सबसे पहले वो अपने सैकेटरी को बताते थे और फिर उनका सैकेटरी मेरे पास आकर मुझे बताता था कि उन्होनें क्या कहा। कॉर्टेज़ ने कहा कि पुतिन ने उनकी काफी तारीफ की और उन्हें जब चाहें रूस आने के लिये इनवाइट किया।
कोर्टेज ने कहा कि जब वो रूस पहुंचीं तो उन्होंने मास्को में टैक्सी से सफर किया, लेकिन पुतिन से मिलने के बाद एक सरकारी कार उन्हें हर जगह ले जाती थी। इस पर उन्होनें कहा कि-“ये मेरे लिये बहुत अजीब था क्योंकि मुझे नहीं पता था कि ये मेरी सुरक्षा के लिए था या मेरी निगरानी की जा रही थी। मैं वहां एक हफ्ते तक रही और फिर ब्राजील (Brazil) आ गयी। जब मैं विश्व कप के लिये रूस लौटी तो मैं मैंने पूरी कोशिश की कि मैं पुतिन से न मिलूं क्योंकि मैं उनके साथ काफी अन्कम्फर्टेबल महसूस करती थी।”
मिस बमबम ने बातचीत के दौरान आगे कहा कि- मैंने खुद से कहा कि अगर मैं चाहूं तो वापस ब्राजील आ सकती हूं और मैनें ऐसा ही किया। फिर मैंने पुतिन को फिर कभी नहीं देखा। लेकिन आज मुझे यकीन है कि मास्को में मैं खतरे में थी। यूक्रेन पर जंग का ऐलान करके पुतिन ने अब साफतौर पर साबित कर दिया है कि वो हिंसक मनोरोगी हैं।