नई दिल्ली (गौरांग यदुवंशी): 10 मार्च गुरुवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election Result) के नतीजों से पहले समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार योगेश वर्मा (Yogesh Verma) की अज़ीबोगरीब हरकत ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। मेरठ जिले के हस्तिनापुर निर्वाचन क्षेत्र से समाजवादी उम्मीदवार योगेश वर्मा को उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में ईवीएम स्ट्रांगरूम (EVM Strongroom) पर नज़रें रखी। इस दौरान उन्हें एक खुली जीप में दूरबीन के साथ खड़े देखा गया। सिर्फ वो ही नहीं बल्कि उनके समर्थक भी आठ घंटे की शिफ्ट में ईवीएम पर 24 घंटे नज़र रखे हुए हैं।
जब उनसे पूछा गया कि वो ऐसा क्यों कर रहे हैं, इस पर वर्मा ने कहा, “पश्चिम बंगाल (West Bengal) में क्या हुआ? एग्जिट पोल ने कहा था कि बीजेपी सत्ता में आयेगी लेकिन दीदी (Mamata Banerjee) ने पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनायी। एग्जिट पोल (Exit Polls) गलत है। और ये इतिहास रहा है कि हस्तिनापुर विधायक (Hastinapur MLA) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एक ही पार्टी के रहे हैं।”
फिलहाल वर्मा स्ट्रांग रूम के करीब शिफ्ट हो गये हैं और रात भर नज़र बनाये हुए हैं। मंगलवार और बुधवार (8-9 मार्च 2022) के दरम्यान देर रात उन्होनें मीडिया के सामने दावा किया कि- हम ईवीएम स्ट्रांग रूम के करीब हैं और 24 घंटे उसकी रखवाली कर रहे हैं। हमारी कड़ी मेहनत इन ईवीएम में बंद है। हमने तीन-स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया है। पहला घेरा उस जगह के करीब 200 मीटर की दूरी पर है जहां ईवीएम रखी जाती है।
सपा उम्मीदवार ने आरोप लगाया कि, “वो (भाजपा) फर्जी एग्जिट पोल की भविष्यवाणियों के आधार पर नतीज़ों में हेरफेर करने के लिये ईवीएम के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश करेंगे। यहां तक कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी कहा है कि अधिकारी भी इस घोटाले में शामिल हैं। वो ईवीएम में हेरफेर करने की कोशिश करेंगे क्योंकि वो जानते है कि समाजवादी पार्टी भारी बहुमत के साथ प्रदेश की सत्ता में काब़िज होने जा रही है।”