न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): पूर्वोत्तर दिल्ली (North East Delhi) के गोकुलपुरी (Gokulpuri) इलाके में आज (12 मार्च 2022) सुबह तड़के झुग्गियों में आग लगने से सात लोगों की मौत हो गयी। दिल्ली दमकल सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक गोकुलपुरी गांव के पिलर नंबर 12 के पास आग लगने की जानकारी तड़के एक बजकर तीन मिनट पर मिली, जिसके बाद मौके पर दमकल की 13 गाड़ियां भेजी गयी।
अधिकारी ने आगे कहा कि मौके पर सात जली हुई लाशें बरामद की गयी साथ ही करीब 60 झुग्गियां आग की चपेट में आ गयी। घटनास्थल पर 30 झुग्गियां जलकर पूरी तरह खाक हो गयी। घटना पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पूर्वोत्तर) देवेश कुमार महला (Devesh Kumar Mahla) ने कहा कि आग लगने की सूचना करीब एक बजे मिली, जिसके बाद पुलिस और दमकल अधिकारी मौके पर पहुंचे।
आखिरकार सुबह करीब चार बजे आग पर काबू पा लिया गया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने घटना पर दुख जताया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, “सुबह-सुबह दुखद समाचार सुना। मैं मौके पर जाकर प्रभावित लोगों से व्यक्तिगत तौर पर मिलूंगा।”