Saharanpur: पुलिस ने धरदबोचे खनन माफिया, फर्जी रायल्टी पर करते थे खुदाई

न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): हाल ही में सहारनपुर पुलिस (Saharanpur Police) ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शातिर खनन माफिया पर कड़ी कार्रवाई की है, जिसके तहत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक बीते शनिवार (12 मार्च 2022) को थाना बिहारीगढ पुलिस को गणपति स्टोन क्रेशर (Stone Crusher) के मालिक गुरमेल सिंह (Gurmail Singh) से अवैध खनन की जानकारी हासिल हुई, इसी आधार पर पुलिस की ज्वाइंट टीम ने शेरपुर अड्डे पर दबिश दी तो दो अभियुक्तों को हिरासत में ले लिया गया। दोनों फर्जी रायल्टी पर पर खुदाई कर रहे थे। पुलिस ने जब थोड़ी सख़्ती बरती तो इनकी निशादेही पर कुल 62 फर्जी रायल्टी डेवलपर्स आरसीसी प्राइवेट जानसठ रोड मुजफ्फरनगर से बरामद हुयी।

पुलिस मुताबिक खनन माफिया (Mining Mafia) के इस गिरोह में कुल सात लोग है। जिनमें से सीताराम और इसरार (Sitaram and Israr) को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा आमीर, हुसैन, सालासार सप्लायर ग्रुप का मालिक नाम पता नामालूम, सोनू महिन्द्रा ग्रुप का मालिक नाम पता नामालूम और दिलशाद इस मामले में फरार है। बरामदगी के दौरान पुलिस ने इनके पास से गणपति,हेमकुण्ड, पारस, रूद्वा, सहारा ग्राम उद्योग और महाराजा से जुड़ी 62 फर्जी रायल्टी मिली। पूछताछ के दौरान सीताराम और इसरार ने पुलिस को बताया कि फरार अभियुक्त आमीर फर्जी रॉयल्टी तैयार कर सप्लायरों को देते थे। इस काम में आमीर की मदद आमिर करता था।

बता दे कि इस पूरे मामले पर पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ आईपीसी की धारा 20/467/468/471/120बी और 4/21 खनन अधिनियम एवं 66डी आई.टी.एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल अभियुक्तों को कोर्ट में भेज दिया गया है। शुरूआती न्यायिक सुनवाई (Court Hearing) के बाद पुलिस मामले में चार्जशीट दायर करेगी। खनन माफिया के इस गिरोह पर बड़ी कार्रवाई थानाध्यक्ष थाना बिहारीगढ़ मनोज चौधरी (Manoj Chowdhary) की देखरेख में की गयी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More