एंटरटेनमेंट डेस्क (स्तुति महाजन): ‘द कश्मीर फाइल्स’ (‘The Kashmir Files’) बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के झंडे गाड़ रही है। इस फिल्म ने तीन दिनों में 27.15 करोड़ रुपये की बंपर कमाई की। इस बात का खुलासा तरन आदर्श के ट्विट से हुआ। बता दे कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की पॉलिटिकल-थ्रिलर सीरीज में दूसरी किस्त है।
निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री, अभिनेत्री पल्लवी जोशी (Actress Pallavi Joshi) और निर्माता अभिषेक अग्रवाल समेत ‘द कश्मीर फाइल्स’ की पूरी टीम ने बीते शनिवार 12 मार्च को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी अभिनीत ये फिल्म साल 1990 में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार (Massacre of Kashmiri Pandits) के इर्द-गिर्द घूमती है।
फिल्म लगातार दर्शकों का प्यार और तारीफ बटोर रही है। विवेक अग्निहोत्री ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर दर्शकों की प्रतिक्रियाओं के कई वीडियो पोस्ट किये, जिसमें फैन्स फिल्म को लेकर भावुक हो रहे हैं और थियेटर से निकलकर रोते हुए नजर आये। इस सीरीज की पहली फिल्म ‘द ताशकंद फाइल्स’ (‘The Tashkent Files’) भारत के पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री की अजीब मौत पर आधारित थी, और उसे भी इसी तरह की प्रतिक्रिया मिली थी। निदेशक विवेक अग्निहोत्री अब अपनी ट्रॉयोलॉजी की तीसरी किस्त के तौर पर ‘दि दिल्ली फाइल्स’ (‘The Delhi Files’) का ऐलान कर चुके है। जो कि 1984 के सिख विरोधी दंगों (Anti Sikh Riots) से प्रेरित बतायी जा रही है।