Saharanpur: कारगर पुलिसिंग का शानदार असर, शराब तस्कर खा रहे तस्करी छोड़ने की कसमें

न्यूज डेस्क (मृत्युजंय झा): अपराध और अपराधियों पर सहारनपुर पुलिस (Saharanpur Police) का खौफ इस कदर छाया हुआ है कि अब अपराधी हाथ जोड़कर अपराध छोड़ने की कसमें खाने लगे है। बता दे कि पुलिस की कार्यवाही से घबराये 4 शातिर शराब तस्करों (Liquor Smugglers) ने आगे भविष्य में काफी गैरकानूनी काम छोड़ने की कसमें खाने लगे है। मामला थाना सरसावा का बताया जा रहा है।

पुलिसिया सूत्रों के मुताबिक आज (14 मार्च 2022) थाना सरसावा (Thana Sarsawa) पर 4 शातिर शराब तस्कर अपनी माँ के साथ पहुँचे। इस दौरान चारों ने अपने गुनाह कबूल करते हुए, भविष्य में अपराध न करने की कसम खायी। इन शराब तस्करों का नाम जोगेन्द्र उर्फ राधे, बिट्टू, बंटी और जितेन्द्र बताया जा रहा है। चारों ही गांव किशनपुरा के रहने वाले बताये जा रहे है। गौरतलब है कि जोगेन्द्र उर्फ राधे, बिट्टू और बंटी पहले से आबकारी अधिनियम (Excise Act) की विभिन्न धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई (Legal Action) का सामना कर रहे है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More