न्यूज़ डेस्क (उत्तर प्रदेश): Saharanpur पुलिस ने न केवल अपराधियों को पकड़ने के पुख्ता इंतज़ाम किये है बल्कि गिरफ्तार आरोपियों को सजा दिलवाने के लिए भी पूरे प्रयास कर रही है। इसी के चलते आज सहारनपुर के SSP Akash Tomar के कड़े निर्देशन में कड़ी पैरवी के दिलवाने में कामयाब रहीचलते नाबालिग के बलात्कार और हत्या के आरोपी को मिली उम्रकैद की सजा दिलवाने में कामयाब रही।
बता दें कि जनपद के थाना देवबंद के अंतर्गत के नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर यौन शोषण करने के बाद मृत्यु करने के आरोप में शिकायतकर्ता की तहरीर पर अभियुक्त तनवीर पर बीते साल 30 जनवरी को मु0अ0स0 202/21 धारा भादवि 363.366.376,ए,बी, 201,302 व 5जे0(4)एम/6 पोक्सों एक्ट (Posco Act) के तहत मामला दर्ज किया गया था।
इसी कड़ी में सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के नेतृत्व में की गई सशक्त पैरवी एवं प्रयासो के कारण माननीय न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा आज अभियुक्त तनवीर को मु0अ0स0 202/21 धारा 363.366.376,ए,बी, 201,302 व 5जे0(4)एम/6 पोक्सों एक्ट में दोषी पाते हुए आजीवन कारावास (life imprisonment) व 01 लाख रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।