SSP आकाश तोमर की सख़्ती का कमाल, अपराधियों ने की अपराध से तौबा

न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर (SSP Akash Tomar) की शानदार अगुवाई और सहारनपुर पुलिस (Saharanpur Police) की सख़्ती का एक बेहतरीन नमूना बीते मंगलवार (15 मार्च 2022) को सामने आया। जब कई पेशेवर अपराधियों ने थाना चिलकाना (Police Station Chilkana) में खुद पेश और मौके पर पीठासीन ड्यूटी अधिकारी को आश्वासन दिया कि अब वो किसी भी तरह की अपराधिक वारदात को अंज़ाम नहीं देगें साथ ही पुलिस को हर तरह से सहयोग देगें।

बता दे कि अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिये पुलिस ने लंबे समय से खास मुहिम छेड़ रखी है। लगातार पुलिसिया दबिश और सख़्त कानूनी कार्रवाई से जिले के लगभग सभी क्रिमिनल्स थर्राये हुए है। पुलिस के खौफ के चलते ज़्यादातर अपराधी जिला छोड़कर भाग गये है। इसी क्रम में कई हिस्ट्रीशीटरों ने थाना चिलकाना में अपनी खुद पेशी की। इस दौरान कईयो ने सरेंडर करते हुए हाज़िरी लगायी।

SSP Akash Tomars toughness is amazing criminals do away with crime 01

इसी क्रम में कई अपराधियों ने पुलिस से वादा किया कि- आक्रामक पुलिसिया कार्रवाई (Aggressive Police Action) के चलते वो थाने पहुँचकर सरेंडर और हाज़िरी (Surrender And Attendance) के लिये तैयार है। अगर पुलिस को उनके सहयोग की जरूरत पड़ी तो वो अपने घर पर ही मिलेगें। साथ ही किसी तरह की कोई अपराधिक वारदात में शामिल नहीं होगें। जिसके बाद पुलिस ने सभी की जरूरी ज़ानकारियां दर्ज करते हुए सख़्त हिदायत देकर सभी को छोड़ दिया। गौरतलब है कि ठीक इसी अंदाज़ में कुछ दिन पहले ही शराब माफियाओं (Liquor Mafia) के गिरोह ने भी जिला पुलिस के सामने सरेंडर किया था।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More