न्यूज डेस्क (प्रियंवदा गोप): कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने आज (16 मार्च 2022) कहा कि उन्होंने पार्टी के पंजाब प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दे कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बीते मंगलवार (15 मार्च 2022) को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर (Punjab and Manipur) में कांग्रेस राज्य इकाई के प्रमुखों से इन राज्यों में हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार के बाद इस्तीफा देने के लिये कहा था।
क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिये इस्तीफे की जानकारी साझा की। उन्होंने ट्वीट किया कि, “कांग्रेस अध्यक्ष की इच्छा के अनुसार मैंने अपना इस्तीफा भेज दिया है।”
सोनिया गांधी को लिखे अपने त्याग पत्र में सिद्धू ने लिखा, “मैं इसके जरिये अध्यक्ष (PPCC) के पद से इस्तीफा देता हूं।” बता दे कि पंजाब में कांग्रेस (Congress) को अपमानजनक हार का सामना करना पड़ा। कांग्रेस को सिर्फ 18 सीटों पर जीत हासिल हुई, जबकि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा में 92 सीटों के साथ धमाकेदार जीत दर्ज की।
सिद्धू खुद अमृतसर पूर्व विधानसभा सीट (Amritsar East assembly seat) से आम आदमी पार्टी की जीवनज्योत कौर (Jeevanjyot Kaur) से 6,750 वोटों से हार गये। उन्होंने पिछले साल जुलाई महीने में पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का पद संभाला था। पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के कई उम्मीदवारों ने मंगलवार को पार्टी की करारी हार के लिये राज्य इकाई के नेताओं के बीच अनुशासनहीनता और आपसी खींचतान को जिम्मेदार ठहराया था।