UP Crime: पुलिस की हिरासत में आये मौत के सौदागर, बरामद हुई स्मैक

न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): UP Crime: आज (25 मार्च 2022) जिला सहारनपुर की थाना गंगोह पुलिस ने महिला समेत एक शातिर नशा तस्कर (Drug Smugglers) को हिरासत में लिया। पुलिस को इनके पास से 151 ग्राम की स्मैक, जिसकी बाज़ार कीमत 15 लाख रूपये है बरामद की गयी। पुलिस ने इन नशे के तस्करों को गांव मैनपुरा (Village Mainpura) में बने मकान से हिरासत में लिया। पकड़े गये अपराधियों का नाम सजीला और इमरान बताया जा रहा है। दोनों ही गांव मैनपुरा थाना गंगोह के निवासी बताये जा रहे है। पुलिस ने इस छापेमारी की कार्रवाई का अंज़ाम तड़के सवेरे दिया।

मौके पर दबिश और गिरफ्तारी की कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम को 151 ग्राम स्मैक की बरामदगी हुई। इसके अलावा इनके पास से स्मैक बेचकर कमाये गये कुल 121200 रूपये, इलेक्ट्रानिक कांटा और मोबाईल फोन ज़ब्त किया गया। पुलिस ने मामले को लेकर 8/21/29 एनडीपीएस अधिनियम (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया।

अब जल्द ही अभियुक्तों को कोर्ट के सामने पेश किया जायेगा। पुलिस अब काफी सरगर्मी से ये तलाश रही है कि ये कहां से स्मैक खरीदकर लाते थे, और किन लोगों के बेचते थे। साथ ही इन दोनों का नेटवर्क कहां तक फैला हुआ है। गौरतलब है कि दोनों नशा तस्करों को गिरफ्तारी उपनिरीक्षक थाना गंगोह (Police Station Gangoh) विपिन मलिक ने की।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More