UP में तीन महीने के लिये बढ़ाई गई मुफ्त राशन योजना : योगी आदित्यनाथ

न्यूज डेस्क (श्री हर्षिणी सिंधू): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज (26 मार्च 2022) कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार (UP Govt.) ने मुफ्त राशन योजना को अगले तीन महीने के लिये बढ़ा दिया, जिससे राज्य के 15 करोड़ लोगों को सीधा फायदा होगा।

राज्य में मुफ्त राशन योजना (Free Ration Scheme) का बढ़ाने का फैसला आज हुई कैबिनेट की पहली बैठक के दौरान लिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि, ‘आज कैबिनेट की बैठक में हमने मुफ्त राशन योजना को अगले 3 महीने तक बढ़ाने का फैसला किया है। इससे राज्य के 15 करोड़ लोगों को फायदा होगा’ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि इस योजना के लिये सरकार 3,270 करोड़ रुपये खर्च करेगी” आज पहली कैबिनेट बैठक में हमने मुफ्त राशन योजना को अगले 3 महीने के लिए बढ़ा दिया है।

मुख्यमंत्री ने आज सुबह 10 बजे लोक भवन, लखनऊ में पहली कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की। इससे पहले शुक्रवार (25 मार्च 2022) को आदित्यनाथ ने लखनऊ के खचाखच भरे अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium) में राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली, जिसमें 50,000 से ज़्यादा लोगों की मौजूदगी थी।

दो उपमुख्यमंत्रियों समेत कुल 52 मंत्रियों ने मंत्री पद की शपथ ली। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा (NFS– National Food Security) अधिनियम 2013 के तहत निर्धारित पात्रता के मुताबिक, प्रवासी श्रमिकों, असंगठित श्रमिकों, निर्माण श्रमिकों, घरेलू सहायकों और जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, समेत जरूरतमंद लोगों को पांच किलो खाद्यान्न मुफ्त दिया जाता है।

इस योजना के तहत 5 किलो खाद्य सामग्री, 4 किलो गेहूं और 1 किलो चावल प्रति व्यक्ति प्रति माह दिया जाता है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिये मुफ्त राशन योजना कोरोना महामारी काल (Corona Pandemic Period) में शुरू की गयी थी। ये योजना नवंबर 2021 तक चलने वाली थी, लेकिन केंद्र ने प्रधानमंत्री गरीब अन्न योजना को मार्च 2022 तक बढ़ा दिया।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More