एजेंसियां/न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान (Imran Khan) के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग 4 अप्रैल को नेशनल असेंबली में हो सकता है। इमरान खान और उनके राजनीतिक विरोधी दोनों ही ताकत दिखा रहे हैं और रैलियों का आयोजन कर रहे हैं। इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI- Pakistan Tehreek-e-Insaf) पार्टी ने आज (27 मार्च) इस्लामाबाद में एक रैली का आयोजन किया। सत्तारूढ़ दल दावा कर रहा है कि इस्लामाबाद की रैली “सबसे बड़ी” रैलियों में से एक होगी।
जियो टीवी के मुताबिक प्रधानमंत्री इमरान खान ने मीटिंग से कुछ घंटे पहले जारी एक संदेश में कहा कि, “आज पाकिस्तान के लिये लड़ाई है … और पीटीआई के लिये नहीं, ये हमारे मुल्क के भविष्य की लड़ाई है। हम आज इतिहास रचने जा रहे हैं” उन्होंने रैली में हिस्सा लेने वाले के इच्छुक नागरिकों को अपने घरों से निकलने की गुज़ारिश की। साथ ही पीएम इमरान ने दावा किया कि लोग जल्द अपने घरों से निकले क्योंकि सड़कों पर भीड़ और नाकाबंदी होगी। इमरान खान ने कहा कि
विपक्ष भी नागरिकों से समर्थन हासिल करने की कोशिश कर रहा है और विभिन्न पाकिस्तानी शहरों से कई मार्च आज इस्लामाबाद (Islamabad) पहुंच रहा है।
लाहौर से शनिवार को शुरू हुआ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (Pakistan Muslim League-Nawaz) का मार्च आज इस्लामाबाद पहुंचेगा। पीएमएल-एन (PML-N) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज (Maryam Nawaz) ने कहा कि इमरान खान की अगुवाई वाली सरकार “पहले ही हटा दी गयी है” और विपक्ष प्रधान मंत्री को “अलविदा” कहने के लिये इस्लामाबाद जा रहा है।
बता दे कि इमरान खान सरकार अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) का सामना कर रही है। नेशनल असेंबली का सत्र सोमवार (28 मार्च) को बुलाया गया है।