Russia Ukraine War: आज शुरू होगी यूक्रेन और रूस के बीच नये दौर की शांति वार्ता

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): Russia Ukraine War: यूक्रेन और रूस आज (29 मार्च 2022) तुर्की के शहर इस्तांबुल (Istanbul) में शांति वार्ता के अगले दौर की शुरुआत करेंगे, यूक्रेनी सरकार के जरिये चलायी जा रही उक्रिनफॉर्म समाचार एजेंसी (Ukraineform News Agency) ने इस बात की जानकारी दी। शांति वार्ता से स्थानीय समयानुसार सुबह 10.30 बजे (0730 GMT) शुरू होगी। इसे बंद दरवाजों के पीछे अंज़ाम दिया जायेगा। सामने आ रही रिपोर्ट में दावा किया गया कि यूक्रेनी और रूसी प्रतिनिधिमंडल के सदस्य तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन (President Recep Tayyip Erdogan) से मिलेंगे।

इससे पहले बीते सोमवार (29 मार्च 20222) को यूक्रेनी विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा (Ukrainian Foreign Minister Dmitro Kuleba) ने अपने तुर्की समकक्ष मेवलुत कावुसोग्लू (Mevlut Kavusoglu) के साथ फोन पर बातचीत की, बैठक की मेजबानी के लिये तुर्की की तारीफ की। कुलेबा ने ट्वीट कर लिखा कि, “मुझे उम्मीद है कि तुर्की की मध्यस्थता की अगुवाई में इन वार्ताओं से यूक्रेन में शांति और हमारी सुरक्षा के हितों की मदद करने वाले नतीज़े सामने आयेगें।”

कई समाचार रिपोर्टों के मुताबिक रूसी प्रतिनिधिमंडल (Russian Delegation) सोमवार को ही इस्तांबुल पहुंचा गया। बता दे कि यूक्रेनी और रूसी प्रतिनिधिमंडलों ने तीन दौर की व्यक्तिगत बातचीत की है, और इसी क्रम में चौथा सेशन के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेसिंग की गयी थी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More