No-confidence motion against Imran govt.: सत्ता से बेदखली के लिये इमरान खान को ‘आखिरी धक्का’ देने का वक़्त आ गया है – मरियम नवाज

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (देवागंना प्रजापति): No-confidence motion against Imran govt.: पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज (Maryam Nawaz) ने कहा है कि प्रधानमंत्री इमरान खान को हार की ओर ‘आखिरी धक्का’ देने का वक़्त आ गया है। मरियम नवाज ने बीते सोमवार (28 मार्च 2022) को इस्लामाबाद में पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (PDM) को संबोधित करते हुए इमरान खान की आर्थिक, शासन और कूटनीतिक नीतियों की आलोचना करते हुए उन पर कड़ा वार किया।

पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में कुल 161 वोटों के साथ नेशनल असेंबली (National Assembly) में पेश किये जाने के बाद संसदीय कार्यवाही 31 मार्च तक के लिये टाल दी गयी थी। बता दे कि 8 मार्च को विपक्षी दलों ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दाखिल किया।

चूंकि पीटीआई के कई विधायक प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ खुलकर सामने आ चुके हैं, इसलिये विपक्ष को यकीन है कि उसका प्रस्ताव पारित हो जायेगा। पाकिस्तानी नेशनल असेंबली में कुल 342 सदस्य हैं, जिसमें 172 बहुमत का आंकड़ा हैं।

पीटीआई की अगुवाई वाला गठबंधन 179 सदस्यों के समर्थन से बनाया गया था, जिसमें इमरान खान की पीटीआई के 155 सदस्य थे, और चार प्रमुख सहयोगी दलों में मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान (MQM-P), पाकिस्तान मुस्लिम लीग-कायद (PML-Q), बलूचिस्तान अवामी पार्टी (BAP) और ग्रैंड डेमोक्रेटिक अलायंस (GDA) के क्रमशः सात, पांच, पांच और तीन सदस्यों के साथ शामिल हैं।

इमरान खान की हालात नाजुक है, क्योंकि उनके चार सहयोगियों में से तीन, एमक्यूएम-पी, पीएमएल-क्यू और बीएपी ने विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव के लिये समर्थन ज़ाहिर किया है और ऐलान किया है कि वे इसी के मुताबिक वोटिंग करेंगे। इस बीच पाकिस्तानी विपक्ष ने पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार (Usman Buzdar, Chief Minister of Punjab Province) के खिलाफ पंजाब विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव दाखिल किया है।

मौजूदा हालात इमरान खान पर बढ़ते विपक्षी दबाव यानि कि अविश्वास प्रस्ताव के साथ-साथ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अंदर मौजूदा मुख्यमंत्री को हटाने के लिये बढ़ते दबाव की अगली कड़ी है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More