न्यूज़ डेस्क (उत्तर प्रदेश): सहारनपुर(Saharanpur) के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर (SSP Akash Tomar) ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में लोगो की नाक में दम करने वाले शातिर बाइक चोर को चोरी की 10 मोटर साईकिल (bike) और मोटर साईकिल के पार्ट्स समेत गिरफ्तार किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा निर्गत आदेशो निर्देशो के अनुपालन में देवबन्द थानाक्षेत्र के अंतर्गत संदिग्ध व्यक्तियों और वांछितो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त आरिफ को बीती शाम गिरफ्तार किया गया साथ ही मौके से एक अभियुक्त तौशीफ मौके से भागने में सफल रहा।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किये गये अभियुक्त के पास से 10 मोटर साईकिल, 10 इंजन मोटर साईकिल, 12 मोटर साईकिल की तेल की टंकी, 09 साईलेन्शर मोटर साईकिल, 25 पहिया मोटर साईकिल, 10 हेण्डल मोटर साईकिल, 54 शौकर मोटर साईकिल, 07 टी मोटर साईकिल, 02 फ्रेम (झूला) मोटर साईकिल, 06 लेग गार्ड मोटर साईकिल, 05 चैन सेट मोटर साईकिल व 04 साईकिल लोहा बरामद किया है। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ मु0अ0सं0-173/22 धारा 414 भा.द.वि के तहत मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाही शुरू कर दी है।