तमिलनाडु BJP प्रमुख के.अन्नामलाई उर्फ ‘सिंघम’ को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा

न्यूज डेस्क (देवागंना प्रजापति): भारतीय जनता पार्टी तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष और के.अन्नामलाई (Tamil Nadu BJP chief K.Annamalai) को गृह मंत्रालय ने बढ़ते खतरे के मद्देनजर वाई सुरक्षा दी। उन्हें राज्य में भाजपा की पहुँच को बढ़ाने के लिये आक्रामक रणनीति पर काम करते देखा गया है। “सिंघम” फेम पूर्व आईपीएस अधिकारी को कथित तौर पर माओवादियों (Maoists) और धार्मिक चरमपंथियों से धमकियों का सामना करना पड़ रहा है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आज (2 अप्रैल 2022) अन्नामलाई के लिये केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) द्वारा ‘वाई’ सुरक्षा का फरमान दिया। इस साल फरवरी में चेन्नई में पार्टी के मुख्यालय पर तीन पेट्रोल बम फेंके जाने के बाद ये कदम उठाया गया है। मामले पर गृहमंत्रालय (Home Ministry) द्वारा जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि- “सीआरपीएफ से अनुरोध है कि वो तमिलनाडु में के.अन्नामलाई को राज्य पुलिस द्वारा उन्हें प्रदान किये गये सिक्योरिटी कवर (Security Cover) के अलावा ‘वाई’ श्रेणी का सुरक्षा कवर प्रदान करे, मंत्रालय ने इस बारे में उन्हें अधिसूचित भी कर दिया है”

इस साल फरवरी में चेन्नई के टी.नगर में तमिलनाडु भाजपा मुख्यालय ‘कमलालयम’ (Tamil Nadu BJP Headquarters ‘Kamalalayam’) पर तीन पेट्रोल बम फेंके गये थे। अन्नामलाई ने मांग की थी कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को बड़ी साजिश का खुलासा करने के साथ बम फेंकने की घटनाओं की जांच करनी चाहिये। भाजपा नेता कराटे त्यागराजन (BJP leader Karate Tyagarajan) ने राज्य पार्टी कार्यालय पर कथित बम हमले के लिये तमिलनाडु सरकार (Government of Tamil Nadu) को जिम्मेदार ठहराया था।

पुलिसकर्मी से नेता बने अन्नामलाई ने जुलाई 2021 में भाजपा की तमिलनाडु इकाई का कार्यभार संभाला। कर्नाटक कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी के.अन्नामलाई सिविल सेवा छोड़ने के बाद अगस्त 2020 में भाजपा में शामिल हो गये थे। गौरतलब है कि अन्नामलाई को बीते साल धार्मिक चरमपंथियों से उनकी जान को खतरा होने के बाद ‘वाई’ सुरक्षा भी दी गयी थी, जब वो तमिलनाडु भाजपा इकाई के उपाध्यक्ष के तौर पर काम कर रहे थे।

इस साल के निकाय चुनावों में पार्टी को शानदार प्रदर्शन के लिये उन्हें भाजपा के शीर्ष नेताओं से भी तारीफ हासिल की थी। द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) ने फरवरी 2022 में तमिलनाडु निकाय चुनावों में जीत हासिल की। ​​हालांकि भाजपा राज्य में अपना वोट शेयर बढ़ाने में कामयाब रही और चेन्नई निगम (Chennai Corporation) में अहम सीट हासिल की।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More