बदायूं फूड पॉइजनिंग मामले में सीएम Yogi Adityanath ने दिये जांच के आदेश

न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Govt.) ने उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में लड़कियों के सरकारी आवासीय स्कूल में हुई कथित फूड पॉइजनिंग की घटना (Food Poisoning Case) को लेकर जांच के आदेश जारी दिये हैं। बता दे कि बीते शनिवार (2 अप्रैल 2022) को खाना खाने के बाद करीब 28 लड़कियां बीमार पड़ गई थीं। सभी बीमार हुई छात्रों की उम्र 10 से 14 साल के बीच थी और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) में भर्ती कराया गया था।

स्कूल के एक अधिकारी ने बताया कि उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक छात्रों को परोसे जाने से पहले स्कूल प्रभारी द्वारा भोजन की गुणवत्ता की जांच की जाती है। हालांकि शनिवार को कुछ छात्रों ने रात का खाना चेक होने से पहले ही खाना शुरू कर दिया था।

रात का खाना खाने के तुरंत बाद कुछ छात्राओं को उल्टी होने लगी, जबकि कुछ ने पेट दर्द और चक्कर आने की शिकायत की। बदायूं (Badaun) के मुख्य विकास अधिकारी ऋषि राज (Chief Development Officer Rishi Raj) ने कहा कि भोजन के नमूने परीक्षण के लिये प्रयोगशाला में भेजे गये हैं। उन्होंने कहा कि, “दोषी पाये जाने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।”

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More