न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास एक गांव से बीते रविवार (3 अप्रैल 2022) को एक ज़्वाइंट ऑप्रेशन के दौरान भारतीय सेना और विशेष अभियान समूह (SOG) के जवानों ने हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया।
रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक- “विशिष्ट खुफिया जानकारियों की बुनियाद पर व्हाइट नाइट कोर की पुंछ ब्रिगेड (Poonch Brigade) और एसओजी पुंछ ने जिले की तहसील हवेली के गांव नूरकोट (Village Noorkot) में तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान वहां से दो एके-47 राइफल, दो एके-47 मैगजीन 223 बोर की एके शेप गन हैंडग्रिप के साथ, 233 बोर एके शेप गन की दो मैगजीन, एक चाइनीज पिस्टल, एक चाइनीज पिस्टल (Chinese Pistol) मैगजीन, 63 एके-47 राउंड, 223 बोर एके शेप गन के बीस राउंड और चार चाइनीज पिस्टल राउंड मौके से बरामद किये गये।”
बयान में आगे कहा गया कि, “एक बार फिर से जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में शांति प्रक्रिया में बाधा डालने वाले दुश्मनों के नापाक मंसूबों को सतर्क सुरक्षा बलों ने वक़्त रहते नाकाम कर दिया।”