न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): दाऊद इब्राहिम धनशोधन मामले में विशेष पीएमएलए अदालत (Special PMLA Court) ने बीते सोमवार (4 अप्रैल 2022) को महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक की न्यायिक हिरासत (Nawab Malik’s Judicial Custody) 18 अप्रैल तक बढ़ा दी। मलिक की हिरासत सोमवार को खत्म होने के बाद उसे अदालत में पेश किया गया, जिसके बाद अदालत ने उनकी हिरासत की अवधि बढ़ा दी। नवाब मलिक के वकील नीलेश भोसले (Advocate Nilesh Bhosle) ने मीडिया से कहा कि मंत्री ने अपनी गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताते हुए इसे चुनौती दी।
भोसले ने आगे कहा कि, “नवाब मलिक को आज (4 अप्रैल 2022) अदालत में पेश किया गया, उनकी न्यायिक हिरासत की समाप्ति के साथ अब इसे 18 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। उन्होनें अपने घर के खाना और दवाओं मंगवाने अनुरोध किया है और साथ ही अपनी गिरफ्तारी को अवैध और असंवैधानिक बताते हुए उसे कोर्ट में चुनौती दी।”
बता दे कि एनसीपी (NCP) की मुंबई इकाई के प्रमुख और परभणी समेत गोंदिया जिलों के संरक्षक मंत्री मलिक मौजूदा वक़्त में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Underworld Don Dawood Ibrahim) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Case) में न्यायिक हिरासत में हैं। उन्हें 23 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था।