मुनाफावसूली के कारण Sensex में आयी 259 अंकों की गिरावट, HDFC और RIL के शेयर भी गिरे औधें मुंह

बिजनेस डेस्क (राज कुमार): बाज़ार में तेजी दिखने के एक दिन बाद भारतीय इक्विटी बाजारों के प्रमुख सूचकांकों, सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex and Nifty) में आज (5 अप्रैल 2022) एचडीएफसी लिमिटेड और एचडीएफसी बैंक (HDFC bank) में मुनाफावसूली की वज़ह से गिरावट देखी गयी। जिसमें मर्जर सौदे के ऐलान के बाद बीते सोमवार (4 अप्रैल 2022) को लगभग 10 प्रतिशत का उछाल देखा गया। 30 शेयरों वाला एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में 0.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ 259.12 अंकों सुस्ती आयी, जिसके बाद बीएसई सेंसेक्स 60,352.62 अंक पर कारोबार कर रहा था। बता दे कि पिछले कारोबारी दिन बीएसई ने 60,611.74 अंकों पर अपना कारोबार समेटा था।

इससे पहले सेंसेक्स ने आज बीएसई ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए 60,786.07 अंक पर कारोबार किया। हालांकि सोमवार को हुई शेयरों में एकाएक मुनाफावसूली के कारण कारोबार की शुरुआत के तुरंत बाद ये लाल रंग के निशान पर आ फिसला। सुबह के कारोबार में सेंसेक्स 60,227.36 अंक के निचले स्तर पर लुढ़क गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE- National Stock Exchange) का ब्रॉड निफ्टी-50 अपने बीते कारोबारी दिन के मुकाबले 0.25 प्रतिशत सुस्त रहा, जिसके  कारण ये 45.25 अंकों की गिरावट के साथ 18,008.15 अंक पर कारोबार कर रहा था। बीते कारोबारी दिन ब्रॉड निफ्टी-50 ने अपना कारोबार 18,053.40 अंकों पर समेटा था। सोमवार को निफ्टी 382.95 अंक यानि 2.17 फीसदी चढ़ा।

हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (एचडीएफसी) और एचडीएफसी बैंक जिन्होंने सोमवार को शेयर बाजार में आये उछाल की अगुवाई की, जिसकी वज़ह से मुनाफावसूली में गिरावट देखी गयी। बीते कारोबारी दिन एचडीएफसी बैंक 2.60 फीसदी की गिरावट के साथ 1613.45 रुपये पर बंद हुआ। एचडीएफसी 1.63 फीसदी गिरकर 2635.35 रुपये पर आ गया। इन दोनों शेयरों में सोमवार को करीब 10 फीसदी की तेजी आयी थी।

इंडेक्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) 1.40 फीसदी की गिरावट के साथ 2625.70 रुपये पर कारोबार कर रहा था। बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, विप्रो और इंफोसिस (Wipro and Infosys) के शेयरों को भी गिरावट का सामना करना पड़ा।

इस दौरान आईटीसी 2.06 फीसदी बढ़कर 260.60 रुपये पर पहुंच गया। टाइटन 1.59 फीसदी बढ़कर 2556.50 रुपये पर पहुंच गया। टीसीएस 1.30 फीसदी बढ़कर 3818.95 रुपये पर कारोबार कर रही था। साथ ही एनटीपीसी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर और नेस्ले इंडिया (Hindustan Unilever and Nestle India) के शेयर भी बेहतरीन प्रदर्शन के साथ मुनाफे में रहे।

एचडीएफसी लिमिटेड और एचडीएफसी बैंक के एकाएक मर्जर की खब़र ने सभी निवेशकों (Investors) को अंचभित कर दिया। विलय सौदे के ऐलान के बाद सोमवार को सेंसेक्स में 2.25 प्रतिशत की रफ्तार के साथ 1335.05 अंकों की बढ़त देखी गयी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More