न्यूज डेस्क (प्रियंवदा गोप): पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab Chief Minister Bhagwant Mann) ने सूबे में संगठित अपराध पर खास चिंता ज़ाहिर करते हुए आज (5 अप्रैल 2022) राज्य में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के गठन का आदेश जारी कर दिया। इस टास्क फोर्स की अगुवाई अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) रैंक के पुलिस अधिकारी करेंगे। पंजाब सरकार (Punjab Government) ने इस मामले पर अपने बयान में कहा कि संगठित अपराध का खात्मा उसकी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है।
राज्य सरकार की आधिकारिक बयान में कहा गया कि, पंजाब सरकार संगठित अपराध (Organized crime) से निपटने के लिये पूर्ण टास्क फोर्स का गठन कर रही है। इसकी बागडोर एडीजीपी-रैंक के अधिकारी के पास होगी। देश में इस तर्ज पर बनी पुलिस विशिष्ट इकाइयों की तरह ये टास्क फोर्स (Task Force) के पास खुफिया जानकारी एकत्र करने, प्राथमिकी दर्ज करने, जांच, प्रॉसिक्यूशन और छापेमारी का काम करेगी।
संगठित अपराध पर नकेल कसने के लिये इस टास्क फोर्स का अधिकार क्षेत्र पूरे पंजाब में होगा। साथ ही फोर्स को अलग से नया पुलिस स्टेशन राज्य सरकार की ओर से मुहैया करवाया जायेगा। बयान में आगे कहा गया कि सभी जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) और पुलिस आयुक्त सीपी द्वारा संगठित अपराध को रोकने के लिये आला दर्जें का कॉर्डिनेशन बनाया जायेगा।
इसके अलावा पंजाब सरकार ने टास्क फोर्स (Anti Gangster Task Force) के लिए अतिरिक्त संसाधन और पुलिस बल (Police Force) मुहैया करवाये जाने के संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।