Saharanpur: जिला पुलिस ने दिखाया खेलों में दमखम, मौके पर मौजूद दिखा आला पुलिसिया महकमा

न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): Saharanpur District Police: मेरठ जोन 25वीं अन्तर जनपदीय पुलिस एथलेटिक्स कलस्टर (एथलेटिक्स, खो-खो, साइकिलिंग) प्रतियोगिता-2022 के समापन के मौके पर मुख्य अतिथि प्रीतिन्दर सिंह (IPS) पुलिस महानिरीक्षक ने सहारनपुर परिक्षेत्र की पुलिस टीमों का हौंसला बढ़ाते हुए पदक विजेताओ को पुरूस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आकाश तोमर (IPS) ने इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक, सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

Saharanpur District Police organized sports competition 01

इस आयोजन के मौके पर जिले का आला पुलिसिया महकमा मौजूद दिखा। राजेश कुमार सिहं पुलिस अधीक्षक नगर, अतुल शर्मा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, प्रीति यादव सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी लाइन्स, अजेन्द्र यादव क्षेत्राधिकारी सदर, चन्द्रपाल सिंह क्षेत्राधिकारी गंगोह, मोहम्मद रिजवान क्षेत्राधिकारी यातायात, भूदेव सिंह (प्रभारी प्रतिसार निरीक्षक) और अन्य अधिकारीगण मंच पर दिखायी दिये।

प्रतियोगिता में एथलेटिक कोच (Athletic Coach) योगेन्द्र सिंह (एनआईएस प्रशिक्षक, उ.प्र. पुलिस), यशपाल सिंह पुण्डीर, राकेश कुमार सैनी, लाल धमेन्द्र प्रताप सिहं, एस.के. रंधावा, शेखर राणा, मनीष कुमार, ईश्वरपाल सिहं, कुमारी सोनम राजपूत, कुमारी शीतल को सम्मानित किया गया। इसी क्रम में खो-खो कोच नीतू सैनी, नैना कश्यप, निशान्त, मनीष कुमार, राघव, साइकिलिंग कोच बाबूराम सैनी, रामशरण, अनिल सिंह सैनी, अमित चौधरी, सतीश कुमार, जसविन्दर सिंह, मोहम्मद अकरम, मोहम्मद अहसान, आशीष कुमार और अमरीक सिंह ने खेल प्रतियोगिता में जज की भूमिका अदा की। प्रतियोगिता का संचालन राकेश शर्मा, सहारनपुर द्वारा किया गया था। 

बता दे कि एथलेटिक्स और खो-खो में जिला सहारनपुर की पुलिस महिला और पुरूष दोनों टीमों को चल-वैजयन्ती विजेता घोषित किया गया। साथ ही साइकिलिंग में चल-वैजयन्ती विजेता मेरठ जिला का पुरूष वर्ग टीम रही।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More