SSP आकाश तोमर ने DG और IG को चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था से कराया अवगत, मेले में अधिकारियों ने लगायी गश़्त

न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): सहारनपुर के थाना क्षेत्र मिर्जापुर के तहत शाकुम्भरी देवी मन्दिर में चैत्र वांसतिक नवरात्रि मेला चल रहा है। ऐसे में SSP आकाश तोमर ने DG मेरठ जोन और IG सहारनपुर जोन को चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था से अवगत कराया। इस दौरान तीनों आला अधिकारियों ने मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। साथ ही ज़मीनी हालातों का करीब से जायज़ा लेने के लिये तीनों अधिकारियों ने मेला परिसर में गश़्त भी लगायी।

इस दौरान DG मेरठ जोन ने मौके पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को जरूरत निर्देश दिया। साथ ही उन्होनें पुलिस की ओर से इस्तेमाल किये जा रहे अग्निशामक यंत्र (Fire Extinguisher) को भी जांचा। पुलिस नफरी की जांच के लिये उपस्थिति रजिस्टर (Attendance Register) को भी तीनों आला अधिकारियों ने देखा। अस्थायी बैरक व्यवस्था (Temporary Barracks), वायरलैस कम्युनिकेशन चैनल और दूरबीन की कार्य प्रणाली को भी देखा गया।

SSP Akash Tomar apprised DG and IG about the elaborate security arrangements 01

शाकुम्भरी देवी मन्दिर (Shakumbhari Devi Temple) में चैत्र वांसतिक नवरात्रि (Chaitra Vastik Navratri) मेले को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने के लिये पुलिस महकमें ने खासतौर से कमर कस रखी। हाल ही में गोरखपुर में गोरक्षपीठ मंदिर (Gorakshpeeth Temple) में हुए आंतकी हमले को देखते हुए पुलिस किसी तरह की कोताही बरतना नहीं चाहती है। इसे ही देखते हुए तीनों आला अधिकारी खुद मैदान पर डटे हुए है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More