न्यूज डेस्क (मातंगी निगम): हाल ही में जिला सहारनपुर पुलिस (Saharanpur Police) ने थाना कुतुबशेर इलाके में सहारनपुर पुलिस और शामली पुलिस ने ज़्वॉइंट ऑप्रेशन को अंज़ाम देते हुए दो नामी लुटेरों को हिरासत में लिया। ये दोनों सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली (Muzaffarnagar and Shamli) में कई लूट की घटनाओं में शामिल रहे है। मुठभेड़ की कार्रवाई के दौरान पुलिस का एक ज़वान गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस ऑप्रेशन को अंज़ाम देने के दौरान पुलिस ने दोनों बदमाशों को चारों तरफ से घेर लिया। जिसे देखकर बदमाश बुरी तरह तिलमिला गये और पुलिस पार्टी (Police Party) पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। साथ ही मौका पाकर दोनों ने फरार होने की कोशिश की, बदमाशों पर काबू पाते हुए पुलिस ने वक़्त रहते दोनों को हिरासत में ले लिया। गिरफ्त में आये बदमाशों की शिनाख़्त शुभम और विनीश के तौर पर हुई है।
बता दे कि बदमाश शुभम का नाम जिले के टॉप-10 अपराधियों की लिस्ट में शुमार है। शुरूआती पूछताछ के दौरान दोनों अपने इकबालियां बयान में कई वारदातों में हाथ होने की बात कबूल की है। इन दोनों की घेराबंदी और मुठभेड़ (Siege and Encounter) के दौरान मौके पर इंस्पेक्टर थाना कुतुबशेर, एसओ गांगलहेडी और एसओजी शामली मौके पर भारी फोर्स के साथ मौजूद थी। इस मामले बरामदगी के दौरान लूटी गयी कई मोटरसाइकिलें, नकदी और अन्य सामान भी जब़्त किया गया है।
एनकाउंटर के दौरान थाना कुतुबशेर (Police Station Qutubsher) के ज़वान अर्शी अभिषेक के हाथ में गोली लगी। उन्हें तुरन्त मौके से अस्पताल के लिये रवाना कर दिया गया।