Baramulla: लश्कर के आतंकी का करीबी सहयोगी गिरफ्तार, मौके से भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद

न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): सुरक्षा बलों ने बीते गुरुवार (7 अप्रैल 2022) उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले (Baramulla District) के डोलीपोरा क्रीरी इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी संगठन के आतंकी सहयोगी को गिरफ्तार किया। पुलिस प्रशासन की ओर से जारी बयान में बताया कि- बारामूला पुलिस, सेना की 29वीं राष्ट्रीय राइफल्स (Rashtriya Rifles) और दूसरी बटालियन सशस्त्र सीमा बल (2nd Battalion Sashastra Seema Bal) की ज़्वाइंट टीम को डोलीपोरा क्रीरी के इलाके में आतंकवादियों की आवाजाही के बारे में पुख़्ता जानकारी मिली। सूचना पर कार्रवाई करते हुए ज़्वाइंट टीम ने इलाके की घेराबंदी कर दी।

बयान में आगे कहा गया कि एक संदिग्ध शख़्स जो डोलीपोरा (Dolipora) की ओर आ रहा था, जैसे ही उसने मौके पर तैनात ज़्वाइंट टीम को देखा तो भागने की कोशिश की। सुरक्षा बलों ने कुछ देर पीछा करने के बाद उसे पकड़ लिया। आरोपी की शिनाख़्त इकबाल मीर (Iqbal Mir) के तौर पर हुई है। बयान के अनुसार तलाशी के दौरान उसके पास से एक एके मैगजीन, एके के 20 जिंदा राउंड, 2 यूबीजीएल ग्रेनेड और 2 डेटोनेटर समेत हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।

शुरूआती जांच से पता चला है कि वो सक्रिय आतंकी हिलाल शेख (Terrorist Hilal Sheikh) का करीबी सहयोगी है, जो प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के लिये काम करता है। इसके साथ ही इकबाल मीर सीमापार की आंतकी उस्मान (Terrorist Usman) के संपर्क में भी है। उसके खिलाफ कानून की वाज़िब धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक हिरासत के दौरान इकबाल मीर कई और खुलासे कर सकता है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More