Ambedkarnagar: तैयारी, तैनाती और एहतियाती कवायदों की मुहिम पर जिला पुलिस, ASP ने लगायी देर रात गश़्त

न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): Ambedkarnagar District Police: पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी (Superintendent of Police Alok Priyadarshi) के आदेश पर बीते शुक्रवार (8 अप्रैल 2022) को अम्बेडकरनगर जिला पुलिस ने अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिये जिला भर में तैयारी, तैनाती और एहतियाती कवायदों की मुहिम को तेज कर दिया। जिसके तहत थानों के सालाना निरीक्षण की कवायद जोरों पर है। इसी क्रम में जिले के आला पुलिस अधिकारियों ने पुलिस थाना बेवाना (Police Station Bewana) का निरीक्षण किया और साथ ही मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किये गये।

दूसरी ओर जिले सभी थाना प्रभारियों को पुलिस अधीक्षक की ओर से उनके अधिकार क्षेत्र में आने वाले बैंक शाखाओं और एटीएम में चेकिंग मुहिम भी शुरू की गयी। जिसके तहत एसएचओ और सीओ (SHO and CO) रैंक के अधिकारियों ने अपने इलाकों में बैंक शाखाओं और एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी और सुरक्षाकर्मियों की तैनाती से जुड़ी तैयारियों की मुआयना किया। इसके साथ ही पुलिस ने आम जनता से रूबरू होकर उन्हें साइबर क्राइम के बारे में जागरूक भी किया ताकि उन्हें वक़्त रहते साइबर अपराधिक साज़िश (Criminal Conspiracy) का शिकार होने से बचाया जा सके।

आगामी विधान परिषद चुनावों (Legislative Council Elections) के मद्देनज़र संवेदनशीलता को भांपते हुए जिला पुलिस खासा सक्रिय दिखी। जिसके लिये तकरीबन सभी थाना क्षेत्रों के बार्डर से लगे इलाकों में बैरिकैटिंग कर चैकिंग अभियान छेड़ा गया। इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करते हुए संदिग्ध वाहनों से चैकिंग की। साथ ही जरूरत पड़ने पर संदिग्ध वाहनों दस्तावेज़ों की भी जांच पड़ताल की।

कानून व्यवस्था की चुस्त दुरूस्त रखने के लिये एसपी आलोक प्रियदर्शी के आदेश पर एएसपी और सीओ सिटी अकबरपुर (ASP & CO City Akbarpur) खुद नाइट पेट्रोलिंग करने के लिये मुस्तैद दिखायी दिये। इसी क्रम में अकबरपुर क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले सभी थाना इंचार्ज ने शान्ति/सुरक्षा और कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये अपने इलाकों में पैदल गश्त (Foot Patrol) लगायी।

जिला पुलिस लगातार महिलाओं की सुरक्षा के लिये अपनी तैयारियों को बढ़ा रही है। बीते शुक्रवार को इसकी झलक जिले के कई इलाकों में देखने को मिली। थाना स्तर पर गठित एंटी रोमियो टीमों (Anti Romeo Teams) ने शिक्षण संस्थानों और सार्वजनिक जगहों पर पहुँचकर महिलाओं को जागरूक किया। साथ ही मनचलों और शोहदों नज़रे बनायी रखी। महिला अपराधों के मद्देनजर जिला पुलिस के मिशन शक्ति ऑप्रेशन को बड़ी कामयाबी मिली, जब थाना हंसवर (Police Station Hanswar) पुलिस ने नाबालिग पीड़िता से दुष्कर्म करने के मामले में फरार अभियुक्त को गिरफ्त में लेकर जेल भेज दिया।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More