न्यूज डेस्क (श्री हर्षिणी सिंधू): दिल्ली के आजाद मार्केट इलाके (Azad Market area of Delhi) में आज (9 अप्रैल 2022) तड़के सुबह भीषण आग में कई दुकानों के जल जाने से कुल पांच लोग मामूली तौर पर घायल हो गये। हालांकि सभी घायल सुरक्षित हैं और उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है। आजाद मार्केट इलाके में आग लगने की जानकारी दमकल विभाग (Fire Department) को सुबह 4.40 बजे मिली। दमकल अधिकारियों के मुताबिक आग लगने की जानकारी मिलने के बाद दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया गया।
दिल्ली फायर सर्विस के डिविजनल फायर ऑफिसर राजिंदर अटवाल (Divisional Fire Officer Rajinder Atwal) ने कहा कि, “आजाद मार्केट में कुछ दुकानों में लगी। आग पर 20 दमकल गाड़ियों की मदद से काबू पा लिया गया। आग 3 इमारतों में फैल गयी थी। बता दे कि जिस इमारत में आग लगी थी, वो ढह गई थी, जहां कुछ छोटी दुकानें थीं। संयोग से पास में एक वेल्डिंग की दुकान में रखे सिलेंडर धमाका भी हुआ, जिससे पांच लोग मामूली तौर पर घायल हो गये”
ढही इमारत से मलबा हटाने के लिये जेसीबी (JCB) समेत आपदा प्रबंधन टीमों (Disaster Management Teams) को बुलाना पड़ा। फिलहाल मौके पर दमकल की पांच गाड़ियां मौजूद हैं, और आग पर भी लगभग काबू पा लिया गया है। दमकल विभाग ने कहा कि दुकान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है।